×

खयाल करना का अर्थ

खयाल करना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. परचून की दुकान पर बैठे लाला जी ने कहा , ' अरे भाई , उनके लिए मरे-जिए का कोई मतलब न हो , पर दूसरे के धर्म-ईमान का तो खयाल करना चाहिए ! जवान बेटे के मरने पर तेरह दिन का सूतक होता है और वह यहाँ सड़क पर बाज़ार में आकर ख़रबूज़े बेचने बैठ गई है।
  2. उन्होंने वहीं मेरा हाथ पकड़ लिया और उग्रभाव से बोले - इन बाजारी लड़कों के साथ धेले के कनकौए के लिए दौड़ते तुम्हें शर्म नहीं आती ? तुम्हें इसका कुछ लिहाज नहीं कि अब नीची जमात में नही हो , बल्कि आठवीं जमात में आ गए हो और मुझसे केवल एक दरजा नीचे हो , आखिर आदमी को कुछ तो अपनी पोजीशन का खयाल करना चाहिए।
  3. इसी प्रकरण में एक अन्य पहलु भी समाहित है , वह यह कि संविधान देश के लोगों को धार्मिक स्वतन्त्रता का भी मूल अधिकार देता है | जिसके अनुसार इस्लाम के अनुयाईयों का कहना है कि उनको सलमान रुश्दी और बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन जैसे लोगों का और हिन्दुधर्मावलम्बियों का कहना है कि उनको एफएफ हुसैन जैसों का विरोध करने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है | इसलिये भी सरकार को दोनों ही धर्म के लोगों की भावनाओं का खयाल करना होगा |
  4. शेरअली - ( कुछ सोचकर ) मैं खूब जानता हूं कि इस तहखाने का और यहां के पेचीले तथा कई रास्तों का हाल तुमसे ज्यादा जानने वाला अब और कोई नहीं है इसलिए तुम लोगों का तहखाने में राजा वीरेन्द्रसिंह वगैरह को मार डालना तो यद्यपि मुश्किल है हां घेर लिया हो तो ताज्जुब की बात नहीं है , मगर साथ ही इसके इस बात का भी खयाल करना चाहिए कि यद्यपि राजा वीरेन्द्रसिंह वगैरह इस तहखाने का हाल बखूबी नहीं जानते परन्तु आज इन्द्रदेव उनके साथ है जिसे हम-तुम अच्छी तरह जानते हैं।
  5. वास्तवता यह है कि लोग इसलिए सचिन और उनके महानतासे जुडे है क्यों कि करोडो लोगोंने आज तक अपने कामकाज छोडकर , अपनी ढेर सारी जिम्मेदारियाँ ताक पे रखकर , करोडो घंटोंका राष्ट्रीय नुकसान करके व्यक्तिगत लुत्फ उठाया है | यह पुरस्कार सचिन से ज्यादा उन करोडो क्रिकेट प्रेमियोंका है जिन्होंने देशका अपरिमित नुकसान किया है | अपने गैरजिम्मेदाराना व्यवहारसे यदि कोइं खुशीका इजहार करता है तो पुरस्कार उनको मुबारक !!! इसमें सचिनका सम्मान करनेमें चुनावी फायदा उठानेसे पहले क्रिडा क्षेत्रके दिग्गजाँका खयाल करना बहोत जरूरी है | क्यों कि यह खिलाडीको दिया जानेवाला पहला भारतरत्न पुरस्कार है |
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.