×

खाण्डव का अर्थ

खाण्डव अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. विदुर पाण्डवों को बुला लाये , धृतराष्ट्र , द्रोणाचार्य , कृपाचार्य , विकर्ण , चित्रसेन आदि सभी ने उनकी अगवानी की और राज्य का खाण्डव वन नामक हिस्सा उन्हें दे दिया गया।
  2. पाण्डवों की अनुपस्थिति में धृतराष्ट्र ने दुर्योधन को युवराज बना दिया परन्तु जब पाण्डवों ने वापिस आकर अपना राज्य वापिस मांगा तो उन्हें राज्य के नाम पर खण्डहर रुपी खाण्डव वन दिया गया।
  3. खाण्डव वन दहन में आदिवासी नाग जाति को भस्म करने में कृष्ण एवं अर्जुन द्वारा अग्नि का सहयोग करने से लेकर कंस-षिषुपाल-जयद्रथ वध , एकलव्य का '' अगुंठा '' , घटोत्कच-बर्बरीक-बभ्रूवाहन प्रसंग तक।
  4. प्रसंगवश यह भी स्पष्ट कर दें कि पाण्डवों का यह महल मय नाम के एक कुशल इंजीनियर ने निर्मित किया था , जो कि खाण्डव दाह के समय अर्जुन के संपर्क में आया था।
  5. इस अवसर पर सुषमा पारीक , राजू अग्रवाल , दिनेश शर्मा , राहुल खाण्डव , जितेन्द्र स्वामी , जितेन्द्र सिंधी , योगेन्द्र सैनी , सोनू राठौड़ , गोपाल शर्मा , आरूष महाराज व जितेन्द्र पराशर मौजूद थे।
  6. उनकी प्रार्थना से प्रसन्न होकर दुर्वासा ने उनसे कहा - हे शिवगणो ! तुम हस्तिनापुर के निकट खाण्डव वन में स्थित शिववल्लभ क्षेत्र में जाकर तपस्या करो तो तुम भगवान आशुतोष की कृपा से पिशाच योनि से मुक्त हो जाओगे .
  7. इस कुशल इंजीनियर ने खाण्डव दाह के समय अर्जुन से अपनी प्राण रक्षा की मांग की थी , उसी उपकार के बदले में उसने पाण्डवों का अप्रतिम महल बनाया था , यह इंजीनियर मूल रूप से मेरठ क्षेत्र का रहने वाला था।
  8. परन्तु इन्द्र मुझे ऐसा करने नहीं देते , वे अपने मित्र तक्षक नाग , जो कि खाण्डव वन में निवास करता है , की रक्षा करने के लिये मेघ वर्षा करके मेरे तेज को शान्त कर देते हैं तथा मुझे अतृप्त रह जाना पड़ता है।
  9. भगवान परशुराम ने खाण्डव वन में जो पांच शिवलिंग स्थापित किए थे , उनमें से तीन शिवलिंग गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में ही हैं - पहला शिवलिंग मुक्तीश्वर महादेव का , दूसरा मुक्तीश्वर महादेव के पीछे झारखण्डेश्वर महादेव का और तीसरा शिवलिंग कल्याणेश्वर महादेव का है .
  10. १ ३ ( खाण्डव वन दाह के समय इन्द्र द्वारा अर्जुन पर ऐन्द्रास्त्र के प्रयोग से जल धारा आदि की सृष्टि करना , अर्जुन द्वारा वायव्यास्त्र की सहायता से ऐन्द्रास्त्र का निवारण ; अर्जुन द्वारा बाणों से समस्त देवताओं के आयुधों का निवारण ) , सभा ८ ० .
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.