खुला छोड़ना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसे पागल आदमी को खुला छोड़ना खतरनाक , कैबिनेट में उठाऊंगा मुद्दा (रिलेटेड आर्टिकल में पढ़ें पूरी खबर)।
- लेकिन इंट्रो में कही गई बात को मुकम्मल करने के लिए लेख के आरंभ में प्रस्तुत रूपक को थोड़ा विस्तार देते हुए खुला छोड़ना जरूरी है तो हुआ यूं कि . ..
- इससे देष में एक स्पश्ट संदेष जा रहा है कि सरकार उच्च पदों पर आसीन व्यक्तियों को भ्रश्टाचार करने के लिए खुला छोड़ना चाहती है और उसे देष की कोई चिंता नंही है।
- अधिकारी ने बताया कि हांलाकि सीवरेज के काम अलावा किसी और वजह से मैनहोल खुला छोड़ना गलत है लेकिन वार्ड लेवल के अधिकारी निचले इलाकों में पानी निकालने के लिए अक्सर ऐसा करते हैं।
- अभी तो मैंने कोई और आदत सुधारने की बात की भी नहीं है जैसे नल खुला छोड़ना , टपकने देना , फ़व्वारा चलाकर नहाना , नल चलाकर दांत साफ़ करना या दाढ़ी बनाना इत्यादि .
- मानवाधिकार पर ज्यादा कुछ नही कहना चाहता लेकिन इस बात से सहमत हूं उसे मनोचिकित्सकों से क्लीन चिट मिलने के बाद ही खुला छोड़ना चाहिये अन्यथा पशुवत व्यवहार करने वाले नरपशुओं को समाज मे रहने का कोई हक़ नही है।
- आपने एक न्य पक्ष रखा है पियूष जी , सच तो है की ऐसा भी होता है, माँ बाप को एक आयु के बाद बच्चो को अपने निर्णय के लिए खुला छोड़ना चाहिए, पर ऐसा दुसरे वाले केसेस के अनुपात में कम ही होता है.
- ? प्रेम यानि किसी दूसरे के सामने स्वयं को खुला छोड़ना , चाहे उससे आहत हों या इच्छा पूर्ती का संतोष मिले , क्या अपने बस में होता है कि कितना प्रेम करें और अपने बस में हो तो क्या सचमुच प्रेम है ... ?
- बेशक अपराधी किसी न किसी के रिश्तेदार ही होंगे मगर यह ध्यान रहे धरती पर हो रहे किसी भी अपराध के लिए अपने अपराधी रिश्तेदार को छोड़ना किसी दुसरे के अपराधी रिश्तेदार को अपने घर की स्त्रियों के प्रति अपराध करने के लिए खुला छोड़ना होता है . ..
- शायद बहुत निडरता चाहिये , प्रेम में इतना पकने के लिए ...? प्रेम यानि किसी दूसरे के सामने स्वयं को खुला छोड़ना, चाहे उससे आहत हों या इच्छा पूर्ती का संतोष मिले, क्या अपने बस में होता है कि कितना प्रेम करें और अपने बस में हो तो क्या सचमुच प्रेम है...?