ग़लीज़ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हाँ इस सतरंगी , खूबसूरत ख़्वाबों वाली खुदगर्ज़ दुनिया से बस ढेला भर की दूरी पर ही सफ़ेद कालर वाले आदमखोर अँधेरे ने उस भदेस , निरीह बस्ती पर ढाये थे पुलिसिया जुर्म , हाँ वहीं कहीं पर था रात के ग़लीज़ गुनाहों का गवाह एक डरा हुआ दश्त जिसका गला काट कर उन्होने उसकी लाश पर उगा दिया था एक विद्रूप सा ठूँठों का शहर ;
- पवन करण और अनामिका ने व्याधि से ग्रस्त , दर्द से दुखते हुए , मृत्यु के भय से आक्रान्त , शल्य चिकित्सा के कारण विरूपीकृत स्त्री के शरीर पर नश्तर से कविताएँ उकेर दीं और स्त्री के रक्त स्नात अनावृत शरीर को हम सब के बीच ला खड़ा किया मगर इस बार इन दोनों कवियों के इस क्रूर , हिंसक , बर्बर और निहायत ग़लीज़ मजाक़ पर हँस पाना भी हमारे लिए मुमकिन नहीं।