×

गोरिल्ला युद्ध का अर्थ

गोरिल्ला युद्ध अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. गत वर्ष इसी दिन मैने एक पोस्ट लिखी थी , जिसमें सैनिकों के दक्षिण की ओर बढने का जिक्र किया था , आज मेरा कहा सत्य हो गया , बस्तर के जंगलों में सैनिक गोरिल्ला युद्ध के प्रशिक्षण के लिए पहुंच चुके हैं।
  2. कुछ हिन्दू अरब के विदेशी राक्षसों के अत्याचार व्यभिचार एवं उत्पीड़न के कारण अपनी बहु-बेटियों की अस्मिता को बचाने की दृष्टि से जंगलों एवं दुर्गम स्थानों पर चले गये और गोरिल्ला युद्ध के माध्यम से उन क्रूर विदेशी आक्रांताओं को प्रत्युत्तर भी दिया ।
  3. इसमें वाट दंगे , जो 1960 के दशक में सामरिक परिस्थितियों में कृत्रिम पुलिस विभाग को मजबूर किया जिसके लिए वे तैयार नहीं थे, राजनैतिक आदेश के चुनौती के रूप में निशांची का उद्भव, राजनीतिक हत्यारे की उपस्थिति और शहरी आतंकवादी गुटों द्वारा गोरिल्ला युद्ध का खतरा शामिल है.
  4. अब जब एकतरफा कार्यवाही की जायेगी और सिर्फ हिन्दू नेता गिरफ्तार किये जायेंगे आरोपी मुल्ले सरकारी दामाद बना कर लखनाऊ बुलाये जायेंगे तो पीड़ित हिन्दू गुस्सा तो होंगे ही और ऐसे मे गोरिल्ला युद्ध का सहारा ले रहे है जो की स्वभाविक भी है क्योंकि ए जाट है कश्मीरी पण्डित नही की अपना सब कुछ लुटा कर चुप बैठ जायन्गे
  5. दल को अंदेशा था की इतनी बड़ी साहसिक घटना पर सरकार तिलमिला उठेगी इसीलिए वह गोरिल्ला युद्ध हेतु तैयार थे और इसी उद्देश्य के लिए यह लोग शाम होते ही चटगांव नगर के पास की पहाड़ियों में चले गए ! किन्तु स्थति दिन पर दिन कठिनतम होती जा रही थी ! बाहर अंग्रेज पुलिस उन्हें हर जगह भूखे कुत्तों की तरह ढूंढ रही थी वहीँ जंगली पहाड़ियों पर उन्हें भूख-प्यास व्याकुल किये थी !
  6. और दंतेवाडा के नरसंघार के बाद पी . चिदंबरम ने कहा “नक्सलवाद को देश का अव्वल दर्जे का दुश्मन बताया.” पर……………….इनको रोकने के लिए कोई भी रणनीति अभी तक कारगर साबित नहीं हो रही है और हो भी कैसे इसमें बड़े - बड़े राजनेताओ , शहरों में बैठे इनको बढ़ावा देने वाले अरबपति भी बहुत से है .कहने को तो अनेको ऑपरेशन चलाये गए है इन्हें रोकने के लिए जैसे………..ऑपरेशन ग्रीन हंट ,गोरिल्ला युद्ध परिषद ,दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति, सलवा जुडूम आदि.
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.