गोहरा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- किसी की खोंपी , किसी की मचान , गोहरा बथान , किसी का सीसो - गोंइठी की माँग का समय आते आते सम्हति मइया चोरी और जबरदस्त लंठई के माल से भरी पुरी हो चुकी रहतीं।
- जहां पूरे मध्य प्रदेश में बच्चों के कुपोषण से मरने की खबरें सामने आ रही हैं , वहीं बालाघाट जिले की बैहर विकासखंड से 15 किलोमीटर दूर गोहरा पंचायत के बैगानटोला की सुकवारो बाई अपने चार बच्चों के पिछल (खत्म हो जाने) जाने के बाद पांचवीं बार उम्मीद से है।
- हमारा स्कूल मिट्टी की दीवार वाला चार कमरों का एक खपड़ैल मकान था जिसके एक कमरे में एक तरफ ढेर सारा चैला तथा गोहरा रखा हुआ होता तथा दूसरी तरफ खाना बनाने के लिए मिट्टी का चूल्हा होता था जिस पर प्राइमरी स्कूल के पांचों अध्यापकों का रोज दोपहर का खाना पकाया जाता था।
- बुधवार को पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में रवि गुर्जर पुत्र जगदीश निवासी गोहरा , दिनेश शर्मा पुत्र मेघनाथ निवासी बवनपुरा खरखौदा , चंद्रप्रकाश त्यागी पुत्र नंदकिशोर व उसके पुत्र अतुल त्यागी , ओमकार निवासी मुरादपुर गजरौला , लाला उर्फ मेहर सिंह निवासी हिम्मतपुर सिंभावली को गिरफ्तार किया गया है।
- फिर ? फिर, एक लेख तैयार करें “ मातृ दिवस पर समकालीन भारत के युवावर्ग का उफनता ज्वार ”, शायद यह ठीक रहेगा ? नहीं, यह ठीक न होगा, कोई अकेली डा0 वाचक्नवी मेरी पाठक थोड़े ही हैं ? फिर...बचपने के दिनों में घूम फिर कर माँ को ही गोहरा लिया जाय ? लेकिन मेरा बचपन तो अभी गया ही नहीं है ।
- फिर ? फिर , एक लेख तैयार करें “ मातृ दिवस पर समकालीन भारत के युवावर्ग का उफनता ज्वार ” , शायद यह ठीक रहेगा ? नहीं , यह ठीक न होगा , कोई अकेली डा 0 वाचक्नवी मेरी पाठक थोड़े ही हैं ? फि र. .. बचपने के दिनों में घूम फिर कर माँ को ही गोहरा लिया जाय ? लेकिन मेरा बचपन तो अभी गया ही नहीं है ।