घरजमाई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- राजकपूर को भी चौदह की उम्र में एक सजातीय कन्या से प्रेम हो गया था और इकलौती लाड़ली के अति समृद्ध पिता घरजमाई चाहते थे परंतु राजकपूर ने उन्हें इनकार किया कि वह अभिनेता-फिल्मकार बनना चाहते हैं।
- मैं अब एक शादीशुदा युवक हूँ और मेरी बीवी अपने रईस माता-पिता की इकलौती संतान है इसलिए अब शादी के बाद मैं अपने सास-ससुर के घर पर घरजमाई बनकर रहता हूँ क्योंकि वो बहुत ही अमीर हैं।
- =============== दिक्कत सिर्फ यही है कि “ बियांका ” के पति , अर्थात अपने परिवार को छोड़कर घरजमाई बना हुआ , “ जमीन ” से जुड़ा लालची व्यक्ति रॉबर्ट वाड्रा का काला इतिहास भी उसके साथ है ...
- पहले तो एक स्वर में यह प्रस्ताव अल्पमत के चलते गिर जाता है पर एक-एक कर जब इस घरजमाई के बनने की स्थिति और उपरांत लाभों पर गौर किया जाता है तब सभी राजी हो जाते हैं .
- दिनांक 14 . 10.1999 को रात करीब 10 बजे वादी के ससुर लालता, सास प्रेमा देवी, साल राजकुमार व लवलेश 5-6 गुण्डों के साथ आये और गाली गुप्ता देते हुए कहा कि हमारे यहां घरजमाई बनकर रहा, नही तो तुम्हे और तुम्हारे परिवार वालों को झूंठे मुकदमे में फंसा कर जीवन बर्बाद कर देंगे।
- जबकि देखा जाये तो वरुण कम से कम अपनी पहचान खुद बना रहे हैं , उन्हें एक “ परिवार ” की सत्ता का सपोर्ट नहीं मिला … रही प्रियंका की बात , तो वे सिर्फ़ चुनावों में ही दिखाई देती हैं , बाकी समय उनकी देखभाल एक निकम्मा घरजमाई करता है … ।
- युख्त बताते हैं , ‘ भारतीय व्यापारी स्थानीय ईसाइयों के बजाय मुस्लिम तातारों के साथ सामाजिक संबंध ज्यादा बनाते थे , स्वाभाविक ही था क्योंकि इन हिन्दू व्यापारियों के लिए ईसाइयों की तुलना में मुस्लिम समाज अधिक जाना-पहचाना था . कुछ तो स्थानीय तातार औरतों से संबंध बना कर घरजमाई ही बन जाते थे .
- जहाँ तक कम्पनी बदलने की बात है तो मै यह कहना चाहुँगी कि कम्पनी भी आपको घरजमाई बनाने के लिये नही बैठी है , जहाँ उन्हे लगेगा कि आपके बिना काम चल सकता है या आपके लेबल का काम कोइ और कर सकता है तो वो एक मिनट भी सोचे बिना आपको नमस्ते कर देगी .
- और यदि बेटी ने प्रेम विवाह किया हैं तो वो उससे भी सब संबंध तोड लेंगे लेकिन कुछ समय बाद बेटी को भी शादी या त्योहार आदि पर बुलाना शुरु कर देते हैं वैसे आपको ऐसे भी कई घर मिल जाएँगें जहाँ प्रेम विवाह किया लडका खुद ही लडकी के घर पर रह रहा हैं घरजमाई बनकर .
- अभिवचन में वादी ने पैरा-9 में एक कहानी यह बतायी है कि दिनांक 14 . 10.99 को रात में करीब 10 बजे उसके सास-ससुर व उसके दो साले 5-6 गुन्डों के साथ आए और गाली गुप्ता देते हुए घरजमाई बनकर रहने के लिए दबाव डाला और कहा कि ऐसा नहीं करने पर झूंठे मुकदमें में फंसा कर जीवन बरबाद कर दिया जाएगा।