घिराव का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की अव्यवस्थाओं के विरोध में व्यापारियों ने डिप्टी सी . एम . ओ. का घिराव किया।
- विधानसभा घिराव करने की कोशिश मे कांग्रेसियों ने हदें पार कीं , तो अखिलेश सरकार ने भी यूपी पुलिस को छूट दे डाली।
- रुद्रपुर में कोटाधारकों ने प्रदर्शन कर अभद्रता करने व पर्याप्त राशन न देने का आरोप लगाते हुए जिला पूर्ति निरीक्षक का घिराव किया।
- अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी बांसियोंवाला शिव मंदिर निवासियों ने ईई कार्यालय में डीजीएम का घिराव कर नारेबाजी की।
- डॉक्टरों की कमी पूरी करने तथा डेंगू की रोकथाम को युद्धस्तर पर प्रयास कराने के लिए शुक्रवार को सीएमओ का घिराव किया जाएगा।
- साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर 14 अक्टूबर को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर डीएम का घिराव करने की चेतावनी दी .
- मगर उन्हों ने उस की तरफ़ तवज्जह न की और उन्हें मुहासिरे ( घिराव ) में छोड़ कर मक्के जाने का तहय्या कर लिया।
- वाक़िआ यह था कि रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने बनी क़ुरैज़ा के यहूदियों का दो हफ़्ते से ज़्यादा समय तक घिराव किया .
- भौतिक चीजों घिराव हम लोगों पर इस कदर हावी हो चुका है कि हम उसके बिना जीवन की संभावनाओं का अंत मानने लगते हैं।
- कहीं कहीं तो दोहरा घिराव भी है यानी बांग्लादेश के अन्दर भारत का टुकडा और उस टुकडे के अन्दर पुनः बांग्लादेश का छोटा सा टुकडा।