चिलबिला का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- नगर कोतवाली के रंजीतपुर चिलबिला निवासी पवन सिंह मंगलवार को अपने साथियों के साथ रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय छिवलहा गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था।
- चिलबिला के व्यापारी नवल किशोर अग्रवाल को लूटने के प्रयास में दो रिवाल्वर व दो तमंचों के साथ धराए यह बदमाश सुल्तानपुर के कूडे़भार , नगर कोतवाली, पीपरपुर व अमेठी के निवासी निकले।
- ? आप जैसे कुछ लोगों के सिवा … बहुत कुछ परिचित सा लगा … मेरे एक परिचित थे चिलबिला के … उस तरफ़ के स्टेशनों पर ऐसी बहुत सी प्रतिभाएँ दिख जाती हैं .
- कैमूर घाटी से लेकर कंचन जंघा पर्वत श्रेणी में जहाँ कहीं भी विशाख , देवतरु एवं चिलबिला के पेड़-पौधे पाए जाते है , वहां निश्चित रूप से इस पत्थर-नग को प्राप्त किया जा सकता है .
- आज जब वे नहीं हैं तब यह अन्दाजा लगाना बड़ा मुश्किल है पटना , कोल्हापुर, बनारस, सांगली मिरज, चिलबिला और कानपुर को छोड़कर कोई और शहर भी शायद ही होगा जो उनके काढ़े की तरह गाढ़े आँसुओं को अपने दुःख से साझा करके याद करता होगा.
- प्रतापगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर चिलबिला निवासी लालता प्रसाद ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके भाई सार्जन पर आठ जुलाई की रात लगभग आठ बजे घर जाते समय अज्ञात लोगों ने लोहे की राड से जान लेवा हमला किया था।
- कुछ देर बाद जब थोड़ी फुर्सत सी हुई तो मैंने उत्सुकता वश उसे अपने पास बुलाया और बात करने लगा बताया कि मेरा घर यही प्रतापगढ़ के पास चिलबिला स्टेशन के पास ही है माँ बाप का इकलौता हूँ … . बाबा रहे नहीं … ..
- पुस्तक के अनुसार बालीवुड की प्रथम महिला संगीतकार फिल्म निर्माता तथा पटकथा लेखिका उत्तर प्रदेश के चिलबिला गांव की थी और वह अपने जमाने की मशहूर ठुमरी गायिका भी थी , उनकी गायकी से उत्तम चंद मोहनचंद उर्फ मोहनबाबू इतने प्रभावित हुए कि उनका दिल उनपर आ गया.
- उन्हें लौंडियाँ कहा जाता था और उनके फन को नौटंकी तमाशा पता नहीं उनका हुनर याद रखने लायक था या भूलने लायक मगर उनके अफसाने बिकते थे बाज़ारों में पटना , कोल्हापुर, बनारस, सांगली, मिरज, चिलबिला और कानपुर को छोड़कर उनके मुहब्बत की सड़क जुगुनुओं से भरी साँझ से होकर गुज़रती थी
- इस पर हम व मेरा छोटा भाई रमेश कुमार मिश्र जब अपने भतीजे को बचाने के लिए गये तो संजय कुमार मेरी ऑख फोड़ने की नियत से लाठी का कुन्दा मेरी बॉयी ऑख पर मारा जिससे मैं चिलबिला कर गिर गया तथा मेरी बॉयी ऑख के सामने एकदम अन्धेरा छा गया तथा मेरी ऑख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था।