छियानबे का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लगभग ढाई दशक पहले बंगलूरू की आखिरी टेस्ट पारी में छियानबे रन बनाकर भी सुनील गावस्कर अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए थे !
- हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सब जानते हैं प्यार छुपाना कितना मुश्किल होता है ? “पागलपन ” ... पंचानबे, छियानबे, सत्तानबे ...
- डायट में 2004 की मेरिट सूची जारी कर एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों के बीटीसी प्रशिक्षण के लिये तीन सौ बानवे अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
- दो सौ अभ्यर्थियों के चयन में चार अनुसूचित जनजाति का कोटा जिले में रिक्त कर दिया गया है ऐसे में एक सौ छियानबे की चयन प्रक्रिया की जा रही है।
- अठारह हजार से अधिक आवेदनों की तैयार की गयी मेरिट में एक सौ छियानबे अभ्यर्थियों के चयन के लिये तीन सौ बानबे अभ्यर्थियों की मेरिट जारी कर काउंसिलिंग के लिये बुलाया जायेगा।
- लेकिन प्रतिक्रियास्वरूप ये बातें भी उठीं कि क्या छियानबे साल के जिस शख्स पर भारत में इतने मुकदमें चल रहे हों वो क्या अपनी जिंदगी में कभी भारत लौट कर आ भी सकता था या है ?
- अरवल अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को आगे बढ़ाते हुए पंजाब नैशनल बैंक के गया मंडल के तत्वावधान में बुधवार को एक मेगा शिविर लगाकर यहां तीन सौ छियानबे लाभार्थियों के बीच दो करोड़ तीस लाख के ऋण परिसंपतियों को वितरित किया गया।
- उन्होंने बतया कि पूर्व दशम कक्षाओं ( कक्षा 1 से 10 ) में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग के छात्र / छात्राओं को चालू वित्तीय वर्ष में छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने हेतु छः अरब बाइस करोड़ तीन लाख छियानबे हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
- “इस समय तक , सभी गुण जा छिपे, सिर्फ ” प्रेम “ को छोड़ कर.बेवकूफ प्रेम ये फैसला नहीं कर पाया की वो कहां जा कर छुपे?हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए क्योंकि हम सब जानते हैं प्यार छुपाना कितना मुश्किल होता है ?”पागलपन ” ... पंचानबे, छियानबे, सत्तानबे ...
- लेकिन ना , वह ज़नानी ही क्या, जो अपने मियाँ को चैन के चार दिन नसीब होने दे ? इस समय रात्रि के ग्यारह बज कर छियानबे मिनट हुये हैं, यानि कि घड़ी में तीन का समकोण बनने में अभी दो घँटे से कुछ ज्यादा ही मिनट शेष है ।