जलीय वनस्पति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अधिक जलीय वनस्पति होने की दशा में रसायनों का प्रयोग जैसे 2 - 4 डी सोडियम लवण , टेफीसाइड , हैक्सामार तथा फरनेक्सान 8 - 10 कि ० ग्रा ० प्रति हे ० जलक्षेत्र में प्रयोग करने से जलकुम्भी , कमल आदि नष्ट हो जाते हैं।
- वोहरा ने सवेरे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस झील का व्यापक मुआयना करने के बाद उन्हें निर्देश दिए कि झील की पूरे साल मजदूरों से सफाई तो कराई ही जानी चाहिए , साथ ही उसमें उगने वाली जलीय वनस्पति की सफाई के लिए तीस करोड़ रुपए की लागत की मशीनें भी शीघ्र खरीदी जाएँ।
- वैसे जहां नदी में केवट समुदाय के लोग लगातार श्रम करके गंदी जलीय वनस्पति को निकालकर किनारे करने व किनारे पड़े कचरे को हटाने का काम नगर पालिका परिषद की जेसीबी व ट्रैक्टर कर रहे हैं वहीं बार-बार आश्वासन के बाद भी व खंड विकास अधिकारी के आदेशों को अनसुना कर प्रधान अमानपुर ने मजदूरों के नही भेजा है।
- प्रमुख सचिव वन श्री वी 0 एन 0 गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान लखनऊ ( एन 0 बी 0 आर 0 आई 0 ) द्वारा सांण्डी पक्षी विहार एवं नवाबगंज पक्षी विहार में जलीय वनस्पति एवं जल की गुणवत्ता का अध्ययन करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसको वित्त पोषण हेतु भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिये गये।
- गजट नोटिफिकेशन में साफ लिखा है कि भागीरथी नदी प्रवासी प्रजातियों सहित जलीय वनस्पति और जीव-जन्तुओं से समृद्ध क्षेत्र है तथा जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण के कारण , उनके प्रवास में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने से इस अद्भुत पारिस्थितकीय प्रणाली पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और नदी पर शुरू हो चुकी या प्रस्तावित अथवा कार्यान्वयनधीन परियोजनाओं और मानव एवं पशु आबादी में लगातार और असाधारण वृद्धि , पारिस्थितकीय प्रणाली और पर्यावरण पर नृजातीय दबावों में अत्याधिक वृद्धि से नदी के प्रभाव तथा स्वरूप सहित सुकोमल पर्वत परिप्रणालीयों को अपूर्णिय छति हुई है।