जिन्दा करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यीशु के कुछ चमत्कार यह है , पानी को दारवरस बनाना (यूहन्ना २:७), पानी पर चलना (मत्ती १४:२५), भौतिक वस्तुओं को गुणा करना (यूहन्ना ६:११), अन्धों को (यूहन्ना ९:७) लॅगड़ों को (मरकुस २:३), तथा बीमारों को चंगा करना (मत्ती ९:३५; मरकुस १:४०-४२), यहाँ तक कि मुर्दों को जिन्दा करना (यूहन्ना ११:४३-४४; लूका ७:११-१५; मरकुस ५:३५) ।
- राजश्री वाले एक फ़िल्म बनाना चाहते थे संगीत सम्राट तानसेन के जीवन पर आधारित , चूँकि पुरानी तानसेन काफी समय पहले बनी थी राजश्री ७ ० - ८ ० के दशक के दर्शकों के लिए तानसेन को फ़िर से जिन्दा करना चाहते थे और उनके पास “ तुरुप का इक्का ” संगीतकार रविन्द्र जैन भी थे , तो काम असंभव नही दिखता था .
- अगर हम को गांधी जिन्दा करना है तो उसके विचारों को करो , जो हिन्दुस्तानियों ने बहुत पहले मार दिए , अहिंसा के पुजारी के देश में हिंसा है , क्या वो महात्मा को मार देने से कम है , हम उसकी प्रतिमा पर तो फूल साल में दो बार चढ़ाते हैं , लेकिन उसके विचारों का कत्लेआम तो हम हर रोज करते हैं .
- सिर्फ पर्दे का चरित्र नहीं बल्कि उस पीढ़ी के उन सपनों को भी जगा दिया जो उसने न तो अपने दौर में सिल्वर स्क्रीन पर देखे और ना शायद उसके सपनों में कभी आये , क्योंकि मौजूदा न्यूज चैनलों को संभालने वाली पीढ़ी अमिताभ बच्चन से लेकर खान बंधुओ को देखकर बड़ी हुई और अब उसे ही राजेश खन्ना के स्टारडम को छोटे पर्दे पर जिन्दा करना था।
- अब तो वहाँ हंगामा हो गया . पहले तो लोग आश्चर्यचकित रह गये फ़िर कुछ लोग बिगङने लगे कि ये संत खुद को खुदा भगवान ईसा आदि से भी बङा समझता है तब कबीर ने विनम्रता से कहा कि मैंने तो पहले तुम्हारे भगवान अल्लाह आदि की दुहाई देकर ही इसे जिन्दा करना चाहा लेकिन ये नहीं माना तो मैंने सोचा कि मेरे नाम से उठ जाय और वो उठ गया तो इसमें मेरा क्या दोष ..
- एक विधवा माई जो की गोइंदवाल में रहती थी उसका पुत्र बुखार से मर गया | वह रात्रि से समय ऊँची ऊँची रोने लगी | उसका ऐसा विर्लाप सुनकर गुरु अमरदास जी माई के घर गये और अपने चरण बच्चे के माथे पर धरे | गुरु जी के चरण माथे पर लगते ही बेटा जीवित हो गया | गुरु जी ने अपने सेवक बल्लू को कहा कि मरे हुए को जिन्दा करना इश्वर के हुकम के विरुद्ध है इस करण आगे से जब तक हमारा शरीर रहेगा तब तक कोई बच्चा माता - पिता के सामने नहीं मरेगा |