जुता हुआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अन्त में महाराज ने सुमन्त को आदेश दिया , “हे मन्त्रिवर! आप स्वयं उत्तम घोड़ों से जुता हुआ रथ ले आयें और इन सबको देश की सीमा से बाहर तक छोड़ें।”
- मगर सक्खू बाई को यह नहीं मालूम था कि अंग्रेज की गाडी में जुता हुआ मरियल घोडा क्षुब्ध होकर गाडी पलट चुका था और अब उसकी लगामें दूसरे हाथों में थीं।
- अग्निदेव ने वरुण देव का आवाहन करके गांडीव धनुष , अक्षय तरकश , दिव्य घोड़ों से जुता हुआ एक रथ ( जिस पर कपिध्वज लगी थी ) लेकर अर्जुन को समर्पित किया।
- वैसे यह त्यौहार तो हमारे यहाँ भी मनाया जाता है “ हलछठ ” के नाम से और इस दिन स्त्रियाँ व्रत रखने के साथ बिना हल से जुता हुआ अन्न ही ग्रहण करती हैं शायद इसके पीछे यही भावना रही होगी कि भगवान बलराम ( हलधर ) के जन्मदिवस पर उनके शस्त्र हल की पूजा हो सके।
- आदरणीय ज्ञानदत्त जी , बहुत ही अच्छी जानकारी मिली.... वैसे यह त्यौहार तो हमारे यहाँ भी मनाया जाता है “हलछठ” के नाम से और इस दिन स्त्रियाँ व्रत रखने के साथ बिना हल से जुता हुआ अन्न ही ग्रहण करती हैं शायद इसके पीछे यही भावना रही होगी कि भगवान बलराम(हलधर) के जन्मदिवस पर उनके शस्त्र हल की पूजा हो सके।