टपका हुआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कुछ दिन पहले ही मुझे यह आत्मबोध हुआ कि मैं आकाश से टपका हुआ लेखक नहीं हूँ बल्कि चतुर्दिक् परिवेश के बीच हमेशा पलता रहा हूँ . ... राजस्थानी ‘ बात ' का वजन , उसकी ध्वनि उसके छिपे अर्थ जो व्यक्त के द्वारा अव्यक्त की ओर संकेत करते हैं , प्रच्छन्न मौन को मुखरित करते हैं- यह सब प्रखर हो जाता है।
- जिन्दगी आँख से टपका हुआ बे रंग कतरा तेरे दामन की पनाह पाता तो आंसू होता मीना कुमारी जिनका नाम “ महजबी ” था दुखांत भूमिकाओं की रानी बन गयी , उनके पास दौलत , शौहरत थी मगर प्रेम , प्यार नहीं था कमाल अमरोही से विवाह कर किया लेकिन बाद में अलग होना पड़ा , प्रेम की चाह अंत तक उनके जेहन में बसी रही और उन्हें रुलाती रही।
- बस्तर को लेकर आपने जो कहा लिखा और उसके बाद जो कुछ हुआ क्या उसको लिखने का आपका मन नहीं करता , यदि नहीं करता तो हम यही कहेगे लिखने पढने वाली यह मैडम कितनी संग दिल है दिल्ली में रहकर जंतर मंतर के आसा आस-पास जो कुछ करती है ऊससे कही ज्यादा प्रभावशाली होता आज के दिन आपकी आँखों से टपका हुआ दो बूंद आंसू .... . समर शेष है वही तटस्थ होगा , इतिहास में उसका भी अपराध दर्ज होगा .... संपादक रविकांत