टाई-अप का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस टाई-अप के तहत वेयरहाउस की ओर से जारी की गई रिसीट के बदले बैंक से लोन लिया जा सकता है।
- वैसे , इन डिजाइनर्स को रैंप पर इस तरह छाने का मौका मिलता है कि अपैरल डिजाइनर इनके साथ टाई-अप कर लेते हैं।
- एनएचबीसी ने वेयरहाउसिंग , क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी एक्रिडिएशन जैसी सर्विसेज देने के लिए 41 बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशंस के साथ टाई-अप किया है।
- ताबूत आयात करने वाली कंपनी के प्रोपराइटर सतीश थॉमस के अनुसार , ‘हमने शंघाई की कंपनी के साथ ताबूत निर्माण में टाई-अप किया है।
- अस्पताल या टीपीए स्टाफ पर निर्भर न रहें क्योंकि कई बात तो उन्हें पता ही नहीं होती कि इंश्योरेंस टाई-अप है या नहीं।
- ऐसे युवाओं पर बात करने पर पता चलता है कि प्रोडक् ट कम् पनी का उनके शैक्षिक संस् थान से टाई-अप है ।
- वोट के लिये कुछ भी करने वालों की औकात नहीं कि वे इस्रायल से कुछ सीख सकें या इस्रायल के साथ टाई-अप कर सकें . ...
- कैडबरी ने अपनी अनूठी कैंपेन के तहत कोलकाता की मशहूर मिष्टी शॉप्स के साथ टाई-अप करते हुए चॉकलेट्स की एक फ्यूजन वैरायटी तैयार की है।
- नाफेड के चेयरमैन बिजेन्द्र सिंह ने कारोबार में इस कमी का मुख्य कारण टाई-अप व्यापार और प्राइस सपोर्ट स्कीम ( पीएसएस ) को बताया है।
- एयरटेल ने सत्या पॉल के साथ टाई-अप करने के अलावा पोस्ट-पेड कंज्यूमर्स को हाल में हुई इंडिया-इंग्लैंड क्रिकेट सीरीज के लिए भी चयनित किया था।