डगमगाहट का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सतीश जैन का सफ़रनामा बयां कर रहा है कि सफ़लता की बुनियाद ही संघर्ष है , संघर्षरूपी पलों में ही असली परीक्षा होती है जो इन पलों मे बिना “ डगमगाहट ” आगे निकल जाता है वह-ही “ शिखर ” पर पहुंच पाता है !!! सतीश जैन जी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं !!!
- और जब तुम लौटकर पीछे देखते हो-अगर तुम्हारे जीवन के ढंग में रोशनी रही हो , अगर जतनपूर्वक तुम जीए हो , अगर होशपूर्वक तुमने कदम उठाए है-तो तुम जब लौटकर देखते हो , तो एक प्रकाश से भरी यात्रा , हर कदम पर हीरे जड़े ! और तुम्हारे कदमों में शराबी की डगमगाहट नहीं दिखायी पड़ती , होश की थिरता मालूम होती ; और यात्रा सिर्फ यात्रा नहीं मालूम होती , तीर्थयात्रा मालूम होती है।
- नर्मदा से कुछ नीर नौका से कुछ डगमगाहट धुएँ से कुछ फकीरी अतीत से कुछ पीड़ा देवताओं से कुछ हसीं समय से कुछ एकांत जीवन से कुछ अवकाश हाथों से कुछ रस स्त्री से कुछ लय वे अभिनय माँ से कुछ धैर्य खुद से कुछ जिद कली से कुछ मादकता पैरों से कुछ भ्रमण पिता के कुछ स्वर भाषा से कुछ शब्द अर्थ से कुछ मृत्यु आदि मिश्र कर वे गाते हैं स्वयं का , ईश्वर का कल्याण करते हैं।
- और भी ज़्यादा गुमराह { 72 } और वह तो क़रीब था कि तुम्हें कुछ लग़ज़िश ( डगमगाहट ) देते हमारी वही से जो हमने तुमको भेजी कि तुम हमारी तरफ़ कुछ और निस्बत करदो और ऐसा होता तो वो तुमको अपना गहरा दोस्त बना लेते ( 6 ) { 73 } ( 6 ) सक़ीफ़ का एक प्रतिनिधि मण्डल सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के पास आकर कहने लगा कि अगर आप तीन बातें मान लें तो हम आपकी बैअत कर लें .