ड्राफ्ट कमेटी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस दौरान आंदोलनकारियों से ट्रैक टू वार्ता भी चली , मगर टीम अन्ना अधिसूचना के बजाय ड्राफ्ट कमेटी के शासनादेश भर से राजी हो गई।
- थोड़ी देर के लिए मान लिया जाए कि ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य अन्ना हजारे द्वारा प्रस्तावित जन लोकपाल विधेयक की मूल अवधारणा से छेड़छाड़ नहीं करेंगे।
- जबकि संविधान बनाने के लिए इस सभा ने भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में बाकायदा एक प्रारूप समिति ( ड्राफ्ट कमेटी ) का गठन भी किया।
- हालांकि ड्राफ्ट कमेटी के दो अध्यक्ष एक सरकार और सह अध्यक्ष जनता की तरफ से बनाने पर सहमति बन गई , लेकिन शासनादेश का मामला फंसा रहा।
- पहले ही आप ड्राफ्ट कमेटी में शामिल होकर दो महीने खराब कर चुके हैं , अब इन नेताओं के चक्कर काट कर और समय ना खराब करें।
- इतना ही नहीं , जन लोकपाल के लिए गठित ड्राफ्ट कमेटी में शांतिभूषण और उनके बेटे प्रशांत भूषण के शामिल किए जाने को वंशवाद से जोड़कर देखा-दिखाया जाने लगा।
- यहां यह बात भी काबिल-ए-गौर है कि ड्राफ्ट कमेटी ने जो ड्राफ्ट तैयार किया था उसमें 200 धाराएं अंग्रेजों के बनाए हुए 1935 के कानून से ली गई थीं।
- यहां यह बात भी काबिल-ए-गौर है कि ड्राफ्ट कमेटी ने जो ड्राफ्ट तैयार किया था उसमें 200 धाराएं अंग्रेजों के बनाए हुए 1935 के कानून से ली गई थीं।
- लोकपाल विधेयक का प्रारूप बनाने के लिए आंदोलनकारियों की ज्यादातर शर्तो पर सरकार झुकी , लेकिन ड्राफ्ट कमेटी का अध्यक्ष और इसकी अधिसूचना के मसले पर गतिरोध बना रहा।
- ये लोग तब नहीं लिख रहे थे जब सरकार नौ अप्रैल के बाद बनी ड्राफ्ट कमेटी की बैठकों में इस टीम की साख को कमतर करने में जुटी थी।