ढलका का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- आँख से एक बूँद पानी नहीं ढलका जैसे उसने कसम दे रखी हो अब कभी नहीं रोओगे तुम | मगर बेआवाज़ होता अंतर्मन का रुदन भला रोक पाया है कोई ?
- तिरे सर से आँचल जो ढलका हुआ था मिरे खून में साज सा बज रहा था उसी रात की तर्ह पलकें झुकी थीं धड़कता था दिल और नब्जें रुकी थीं।
- एक तरफ ढलका हुआ मानो कह रहा था- अंग्रेजी हुकूमत अभी कायम है , न्याय की आशाएं अभी धूमिल हैं , किन्तु मेरी मौत से राजधानी का मुद्दा अब दम नहीं तोड़ेगा।
- वह चादर ले जाने ही को थी कि एकाएक मरीज का मनका ढलका - औरतें और डाक् टर आड़ से मरीज को गौर के साथ देख रहे थे , औरतें दौड़ पड़ीं।
- वैसे द्रिवेदी जी का कहना ठीक है की जगायेगा कौन ? ?????? खैर इसके मुनाफे में कुछ प्रतिशत हमारी ओर ढलका देना .... नया मोबाइल ले लेगे .... क्यों कुश भाई ठीक है न !
- स्मरण करने की मुद्रा में बोले , इस कविता की शुरुआत ऐसे होती है- पश्चिम से ढलका सूर्य/ उठा वंशज सरयू की रेती से/ हारा-हारा रीता-रीता/ निशब्द धरा, निशब्द व्योम, निशब्द अधर/ पर रोम-रोम था टेर रहा सीता-सीता ।
- इस गाढ़े काढ़े में शहद को मिलाकर आंखों में रोजाना 3 से 4 बार लगाने से कनीनिका प्रदाह , व्रण ( घाव ) , या ढलका रोग ( आंखों से पानी आना ) पूरी तरह से दूर हो जाता है।
- जो आंसू मेरी आंखों में थे वो कई दर्शकों की आंखों में भी रहे होंगे वो शायद उन्हें छलका भी पाए होंगे लेकिन मैं सिर्फ़ आंसू की एक बूंद ही ढलका पाया और फौरन दूसरी ख़बरों के लिए ख़ुद को तैयार किया।
- चंदा ज्यों गागर से ढलका खाली है मन बिल्कुल खाली एक हाथ से बजती ताली , चेहरा जन्म पूर्व का जैसे झलक मृत्यु बाद की जैसे ! ठहरा है मन बिल्कुल ठहरा मीलों तक ज्यों फैला सेहरा , हवा भी डरती हो बहने ...
- स्मरण करने की मुद्रा में बोले , इस कविता की शुरुआत ऐसे होती है- पश्चिम से ढलका सूर्य / उठा वंशज सरयू की रेती से / हारा-हारा रीता-रीता / निशब्द धरा , निशब्द व्योम , निशब्द अधर / पर रोम-रोम था टेर रहा सीता-सीता ।