तख़त का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जैसे ग़लती उससे नहीं , हमसे हुई थी कि सुख-से बेग़ैरत से कभी दिल लगाया था ! मगर भुलना कहां हो पाता है ? और दुष् ट सुख भी हमेशा-हमेशा के लिए गायब हो जाऊंगा , ऐसे क़रारनामे पर दस् तख़त करके कहां जाता है ? ..
- मज़दूरों ने अपनी यूनियन के पंजीकरण के जो कागज़ात चंडीगढ़ में हरियाणा के श्रम आयुक् त कार्यालय में जमा किये थे उन् हें श्रम आयुक् त ने तत् काल मारुति के मैनेजमेंट को फैक् स से भिजवा दिया जिसके बाद मैनेजमेंट ने मज़दूरों से सादे काग़ज़ों पर दस् तख़त कराना शुरू कर दिया।
- कुछ देर बाद उन्होंने फिर सर उठाया और बोले “ हाँ हमने तुम्हें बुलवाया था , एक तो उनका हिसाब किताब करना था ” और ये कहते-कहते उन्होंने कागजों को हटाकर संदूकचा खोलकर कुछ रूपये निकालकर मेरे करीब तख़त पर रख दिये और कहा ‘‘ ये रूपये उनकी आख़ीर दिनों की मज़दूरी बाकी थी पहले इसे रखो , गिनलो भईया ‘‘ कोई बड़ी रकम नहीं थी मैंने उठाकर गिन ली .