×

तापती का अर्थ

तापती अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. पूरे प्रदेश की जनता को ताप्ती मैया का नाम स्मरण का लाभ मिले इसलिए प्रदेश सरकार मां तापती के नाम को प्रदेश गान में शामिल करने जा रही है और हर हाल में ताप्ती मैया का नाम प्रदेश गान में जुड़ेगा।
  2. मध्यप्रदेश गान में तापती के मान - सम्मान की लड़ाई लडने वाली मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति एवं मां ताप्ती जागृति मंच ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार का मुखिया ताप्तीचंल के लोगो की आस्था एवं विश्वास के साथ धोखा कर रहा है .
  3. बैतूल जिले के सभी सरकारी स्कूलो में कल से प्रदेष के गान का विरोध करते हुये मां तापती जागृति मंच ने जिले की जनता से सवाल किया है कि वे क्या अपने बच्चो को ताप्ती की जगह चम्बल की महिमा का गान करने के लिए कहेगें . .... !
  4. मास अषाढ़ शुक्ल की सप्तमी को भगवान सूर्य नारायण की एवं माता छाया की पुत्री तथा न्याय के देवता भगवान शनिदेव की छोटी बहन ताप्ती - तपती - तापती - आदिगंगा जैसे अनेको नाम से पुकारी जाने वाली पुण्य सलिला का जन्म मुलतापी वर्तमान मुलताई जिला बैतूल में हुआ था।
  5. हे मां सूर्यपुत्री , शनिदेव की प्यारी बहन , राजा कुरू की ममतामयी मां नमामी देवी ताप्ती - भद्रा - तापती - तपती ऐसा वर दे कि मैं एक अदना सा आपका सेवक आपके यशगान को पूरे देश - विदेश तक हर घर - घर तक पहुंचा सकूं और मेरा जीवन आपके चरणो के निर्मल जल में ही मुक्ति पायें।
  6. ताप्ती महात्मय को जन - जन तक पहुंचाने में लगे श्री पंवार का कहना है कि ताप्ती उद्गम मुलताई में होने के बाद भी कई बार बैतूल जिले को शुद्ध ताप्ती का पानी आचमन के लिए भी नहीं मिल पाता है जिसके पीछे प्रमुख कारण यह है कि हमारे जिले में तापती जल के ठहराव के लिए कोई बैरज या बांध नहीं बन सके है .
  7. इक कुम्हारन समय की इक कुम्हारन समय की कहीं गाँव मेंगढ़ रही है दिवस के घड़े चाक पररात मिटटी का लोंदा बना गूंधतीऔर फिर तापती उनको आलाव परक्या भरे क्या पता आज के हाथ मेंजो दिवस का घडा सौंप कर वो गईतृप्ति का नीर ला कोई भर जाएगाया मथेगी उसे रश्मियों की रईला जलहरी पे कोई उसे टांक देया बुलाये उसे पनघटों की गलीछाप उसकी बने काल के शीश परया निगल ले उसे सांझ की वावली&
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.