तीनगुना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- और अब विश्वविधालयों ने भी अपनी फीस एक साथ तीनगुना बढ़ा दी है . पिछले सत्र में जो फीस ३००० पौंड्स हुआ करती थी इस सत्र से वह बढ़ा कर ९००० पौंड्स कर दी गई है .और यह हालात साधारण विश्वविधालयों के हैं प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों के क्या हाल होंगे वह तो सोच कर ही डर लगने लगता है.
- एक ओर जहाँ देश में मंहगाई के लिए जितना कांग्रेस दोसी है उतना ही भाजपा भी दोषी है और राज्यों के बारे में तो मई नहीं जानता पर बिहार में NDA की सरकार है और उसने भी महंगाई से त्रास्त जानता को इलेक्ट्रिक और माकन टैक्स तीनगुना कर महंगाई से बचाने के बजाय गला दबाकर मारने का ही कम किया है !
- दस वर्षों तक चली यह कार्यक्रम गेहूं उत्पादन में अंततः तीनगुना वृद्धि तथा चावल में कम लेकिन आकर्षणीय वृद्धि लायी ; जबकि वैसे अनाजों के क्षेत्र में जैसे बाजरा , चना एवं मोटे अनाज ( क्षेत्रों एवं जनसंख्या वृद्धि के लिए समायोजन पर ध्यान रखते हुए ) कम या कोई वृद्धि नही हुई-फिर भी इन क्षेत्रों में एक अपेक्षाकृत स्थिर उपज बरकरार रहे।
- याद है ? इस तीनगुना बढ़े वेतन के लिए पैसा जुगाड़ करने के लिए ही तो आपने मुनाफा कमाने वाले सरकारी उपक्रमों का “ विनिवेश ” यानि “ निजीकरण ” शुरु किया था ! कुछ याद है कि आपने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत कटौती का सख्त आदेश जारी किया था- 3 रिटायर होने वाले के बदले 1 ही भर्ती की जानी थी !
- त्वरित निर्यात प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2012 - 13 में रु 0 6 करोड़ का बजट आवंटन हुआ था व इसके पूर्व वर्षों में भी इस योजना का बजट आवंटन इसी सीमान्तर्गत था परन्तु प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निर्यात के संवर्धन व निर्यातकों के प्रोत्साहन के उद्देश्यों को सर्वोपरि मानते हुए सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2013 - 14 में तीनगुना अधिक बजट अर्थात रु 0 17 करोड़ प्राविधान किया गया है।
- # नई किस्मों के बीज # स्वीकृत भारतीय कृषि के रसायानीकरण की आवश्यकता को स्वीकृती , जैसे की उर्वरकों, कीटनाशकों, घास -फूस निवारकों,इत्यादि # नई और बेहतर मौजूदा बीज किस्मों को विकसित करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहकारी अनुसंधान की प्रतिबद्धता # भूमि अनुदान कॉलेजों के रूप में कृषि संस्थानों के विकास की वैज्ञानिक अवधारणा, दस वर्षों तक चली यह कार्यक्रम गेहूं उत्पादन में अंततः तीनगुना वृद्धि तथा चावल में कम लेकिन आकर्षणीय वृद्धि लायी;