तोड़ाई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लगभग एक एकड़ में श्री चौबे ने मूंग की खेती बेड प्लाटिंग के तहत कर अब तक दो बार तोड़ाई कर चूके हैं।
- नक्सली हांलकि तेदूपत्ता तोड़ाई की मजदूरी प्रति गड्डी १०० रू की मांग कई साल से पर्चो के माध्यम से कर रहे है ।
- इंग्लिश की टाँगे तोड़ाई करै वालन के हम्म पुरस्कृत करेंगे और मैट्रिक फेल करे वालन के वैरिस्टर बनायेंगे ताकि देश से ससुरी वेरोजगारी मिट सकै।
- इस में आरोप लगाया गया है कि गांव के डीलर का दुकान तोड़ाई में है जो गांव से लगभग 09 किमी की दूरी पर है।
- एक सत्र में पन्द्रह दिन कडी धूप में पत्ता तोड़ाई कर एक परिवार औसतन दस हजार से लेकर पच्चीस हजार तक कमा लेते है ।
- छत्तीसगढ़ में , खासकर जशपुर क्षेत्र में जून-जुलाई में आम के फल की तोड़ाई होती है , जिससे यहां के किसानों को अच्छा भाव मिल जाता था।
- जब फसल में फूल आने लगते है , फूल के चौथे व पांचवे दिन तोड़ाई करना अति आवश्यक है, हर तुडाई 4 से 5 दिन अन्तराल पर करते रहना चाहिएI
- तेंदूपत्ता तोड़ाई में करोड़ों रुपए की वसूली के अलावा पिछले 10-12 सालों से हथियार , विस्फोटक, दवाओं से लेकर सारा जरूरी सामान इन लोगों के माध्यम से ही नक्सलियों तक पहुंच रहा था।
- उन्होने यह तो कबूल कर लिया कि वे मुन्ना के घर में चूना लगा रहे थे मगर लाख तोड़ाई के बाद भी यह नहीं बताया कि वे चूना क्यों लगा रहे थे।
- बस्तर के अंदरूनी इलाकों में , जहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान नहीं जा पाते , वहां से हर साल बिना किसी बाधा के तेंदूपत्ता की तोड़ाई हो जाती है .