दुराशय का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भारतीय कृषि के सबसे बड़े आधार मानसून को लेकर जिस प्रकार की थोथी और आधारहीन बयानबाजी राजनीतिज्ञों द्वारा की जाती है और जिस प्रकार के दुराशय भरे व्यक्तव्य और विज्ञप्तियां शासन , उसके प्रतिनिधि , नेता , अधिकारी और वैज्ञानिक जारी करते है उनके पीछे अधिकाँश अवसरों पर बदनियती , दुरभिसंधि और स्वयं के व साथी समूह -गिरोह- के लाभ कमाने के कुत्सित दुराशय अधिक होते है .
- जैसा कि मैंने अपने संलग्न पत्र में कहा है , सुश्री गायत्री शर्मा की प्रस्तुति ‘ मूल क्रिया ' थी और मेरा पत्र ‘ प्रतिक्रिया। ' ‘ मूल क्रिया ' ( अर्थात् हिन्दी के साथ किए गए अनाचार / अत्याचार ) से मुझे हुई पीड़ा की ‘ समानानुभति ' कराने की मंशा से ‘ प्रतिक्रिया ' व्यक्त की गई , किसी दुराशय अथवा दुर्भावना से बिलकुल ही नहीं।
- जबकि अपनी जिरह के दौरान पहले अपने पिता का नाम प्रताप सिहं कहता है और पुनः पूछने पर अपने पिता का नाम चतुर सिहं होना कहता है तथा पीड़िता को पूर्व में अपनी सगी बहन व बाद में ताऊ की लड़की होना कहता है , जिससे भी कथित तहरीरी रिपोर्ट को दुराशय से दिया जाना व अभियुक्त को झूंठा फंसाये जाने के आशय से सोची-समझी साजिश के तहत दिया जाना स्पष्ट होता है।
- सारक़ोजी का दुराग्रह इस्लाम के पुनर्जागरण की बाधा बनेगा| जो मुल्ला-मौलवी कुरान-शरीफ की प्रगतिशील व्याख्या कर रहे हैं और मुस्लिम औरतों को अरबी मध्ययुगीनता से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं , सारक़ोजी उन्हें कमज़ोर करेंगे| सारकोजी की पहल के पीछे चाहे कोई दुराशय न हो लेकिन उनका यह कदम बुर्के पर नहीं, इस्लाम पर प्रहार माना जाएगा| विश्व-आतंकवाद के कारण इस्लाम पहले से ही सकपकाया हुआ है| अब सारकोजी का यह कदम उसे हमलावर बनने के लिए उकसाएगा|
- चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सुश्री जांग यू ने अमरीकी रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी वर्ष 2007 की चीनी सैन्य शक्ति संबंधी रिपोर्ट के बारे में संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमरीका की इस रिपोर्ट में चीन की सैन्य शक्ति और सैन्य खर्च को दुराशय से चढा-बढ़ाकर पेश किया गया है और चीनी खतरे की दलील का प्रचार जारी रखा गया है , जो अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के नियमों का गंभीर उल्लंघन और चीन के अंदरुमी मामलों में दखल भी।