धकेल देना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कोवान अपनी बल्लेबाजी के दम पर शेन वॉटसन को आस्ट्रेलियाई टीम से निचले पायदान पर धकेल देना चाहते हैं Voice of Faridabad , 30 -November- 2013
- इन हमलों के पीछे कोई ऐसा दिमाग काम कर रहा है , जो इस पूरे देश को विनाश के गतॆ में धकेल देना चाह रहा है।
- रात की हर घड़ी मेरे साथ सोये रहते हैं , ईमान और कुफ़्र तुम्हारी याद आते ही मैं ईमान को धकेल देना चाहता हूँ , पलंग से नीचे ,
- शीला ने कहा कि मोदी अपने खोखले दावों से देश की जनता को झूठ बयान कर रहे हैं और गोधरा जैसे नरसंहार के मुद्दे को पीछे धकेल देना चाहते हैं।
- सलामी बल्लेबाज एड कोवान अपनी अच् छी बल्लेबाजी के दम पर वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन को आस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी क्रम में निचले पायदान पर धकेल देना चाहते हैं।
- दोपहर की शिफ्ट वाले बच्चे अक्सर स्विमिंग पूल में आकर स्विमिंग तो कम करते हैं , एक दुसरे पर पानी फेंकना , पानी में धकेल देना, जैसी शरारतें ही ज्यादा करते हैं.
- यहां साफतौर पर एक बात उभर रही है कि अगर नवउदारवाद आर्थिक मंदी का परिणाम है तो ऐसे में आर्थिक संकट के लागत को गरीब देशों की ओर धकेल देना चाहिए।
- एफ 1 रेस कराने के साथ ही यह बात पक्की हो गयी थी कि हमारी तथाकथित आम-आदमी की सरकार कैसे आम किसानों को ही इस पूरे व्यवस्था से बाहर धकेल देना चाहती है।
- गुजरात दंगो के नाम पर एक विशेष प्रकार की मानसिकता के लोगो को लगातार वरीयता देना , वस्तनावी जैसे आधुनिक प्रगतिशील मुस्लिम विचारक को राष्ट्रीय पटल से पीछे धकेल देना ऐसी ही घटनाएं हैं।
- लेकिन संघ की ये करतूत मुसलमानों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक बनाने के साथ , हम जैसी कमजोर राष्ट्रीयताओं का भी गला घोंटकर हमें एक-भाषा, एक-राष्ट्रीयता के दमघोटू भंवर में धकेल देना चाहती है।