नकशा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- वह जमीन भी जिसके लिए उन्होने कमेटी मे दरखस्त की थी मिल गयी और आज ही इंजीनियर ने उसको नाप कर अनाथालय का नकशा बनाना आरंभ कर दिया।
- एक बार फिर से मंजरवे नकशा बनाने में लग गये और कपडा , लकडी, मिट्टी, कागज आदि से जोड कर मंजरवे ने शिल्प कला केंद्र का एक नमूना ही तैयार कर दिया.
- एक तुम नकशा लिए घर में बैठे हो , उसकी तुम पूजा करते हो-तो कैसे पता चलेगा ? यात्रा पर निकलो तब तुम्हें पता चलेगा-अरे , इस नक्शो में नदी बतायी है , यहां कोई नदी नहीं है !
- १ . ... एक घने जंगलमें एक मोबाइल वान में रेडियोस्टेशन चलने वाला सर फिरा इंसान ...जिसे बचाव के ठिकानो का पता है ...नकशा और सारी जानकारी होने के बावजूद वह ज्वालामुखी के विस्फोटका आंखों देखा हाल देखते कहता है की ये नज़ारे का मैं साक्षी हूँ ....और मौत को गले लगा लेता है ....
- सलोने : महाराज ! हम सच कहते हैं ! जो हमारी इतनी जोखिम जहाज पर होती तो हमारा जी आठ पहर उसी में लगा रहता , प्रति क्षण तिनका उठाकर हम हवा का रुख देखा करते , रात दिन नकशा लिए सड़क , बन्दर और खाड़ियों को ताका करते और थोड़े से खटके में भी अपनी हानि के डर से घबड़ा जाते।
- अभी वह इस छलावे में ही थे कि किसी ने मंजरवे को कह दिया कि आपके शिल्प कला केंद्र का भव्य निर्माण करवा देंगे , कैसा चाहते हैं आप ? एक बार फिर से मंजरवे नकशा बनाने में लग गये और कपडा , लकडी , मिट्टी , कागज आदि से जोड कर मंजरवे ने शिल्प कला केंद्र का एक नमूना ही तैयार कर दिया .
- संग्रहालय में हल्दीघाटी युद्ध की मुगलों व राजपूतो की मूर्तियों की झाकी से सजीव प्रदर्शन , मेवाड़ किलो का माडल, मेवाड़ का इतिहास, युद्ध में प्रयोग होने वाले अस्त्र-शस्त्र, राजस्थानी चित्रकला, राजस्थान की लोक कला, चलन व संस्कृतिक विरासत की सजीव झाकिया, हल्दीघाटी का माडल नकशा, चलचित्र के माध्यम से हल्दीघाटी के इतिहास का प्रदर्शन, गुलाब से गुलाबजल बनाने का पारम्परिक प्रदर्शन आदि कुछ देखा जा सकता था।
- यह तथ्य उल्लेखनीय है कि याचीगण द्वारा वस्तुतः प्रश्नगत घटना से सम्बन्धित नकशा नजरी , दोनों ही ट्रक की यांत्रिक परीक्षण रिपोर्ट अथवा ट्रक पंजीयन सं. एम. पी. 17 सी-1065 के चालक को परीक्षित न कराये जाने के कारण वस्तुतः पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों की वर्तमान सीमा में यह सुनिश्चित कर पाना कदापि सम्भव नहीं है कि प्रश्नगत दुर्घटना ट्रक पंजीयन सं. एम. पी. 17-5204 के चालक की असावधानी एवं लापरवाही का परिणाम रही है।
- संग्रहालय में हल्दीघाटी युद्ध की मुगलों व राजपूतो की मूर्तियों की झाकी से सजीव प्रदर्शन , मेवाड़ किलो का माडल , मेवाड़ का इतिहास , युद्ध में प्रयोग होने वाले अस्त्र-शस्त्र , राजस्थानी चित्रकला , राजस्थान की लोक कला , चलन व संस्कृतिक विरासत की सजीव झाकिया , हल्दीघाटी का माडल नकशा , चलचित्र के माध्यम से हल्दीघाटी के इतिहास का प्रदर्शन , गुलाब से गुलाबजल बनाने का पारम्परिक प्रदर्शन आदि कुछ देखा जा सकता था।
- भारत मै यह मुम्किन तो नही , लेकिन अगर हो सके तो , सब से पहले दुर्घटना वाली जगह का नकशा बनाना चाहिये एक साधारण से कागज पर , जिसे देख कर पता चले कि गलती किसी की है , फ़िर दुर्घटना स्थल के चित्र अलग अलग ऎंगल से लेने चाहिये , यह पक्के सबूत होते है आदालात मै , लेकिन हमारे भारत मै सडक के लिये कोई कानून ही नही , वाहन के लिये कोई नियम ही नही ...