नवदम्पति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इच्छायें हो पूरी , नवदम्पति के बीच में कभी ना आये दूरी , जीवन भर बढ़ता रहे इन दोनों में प्यार ,
- तब तक इस नवदम्पति का जग में , अजर अमर शुभ प्यार रहे॥ कर चली पिता का घर सूना- माता की कर गोदी खाली।
- जिस रात नवदम्पति एक दुसरे के बीच की दूरियां समेटने के लिए उतावले रहते हैं उस रात हम बिस्तर के दो कोनों पर सो रहे थे .
- आपसे निवेदन है कि प्लेटॉनिक आमंत्रण स्वीकार करें , तथा नवदम्पति को शुभाशीष दें- “अजितशाम्भवीभ्याम सर्वान देवान शुभाकरान ” रोटी-पानी-बिजली-सड़क चाहिये, या पेशाब के बाद सुखाने के लिये ढेलों पर सब्सिडी ?
- मोहन के लिए नये कमरे का निर्माण शुरु कर दिया गया था और घर में अन्य साज सज्जा का सामान खरीदा जा रहा था ताकि नवदम्पति सुख -सुविधा से रह सकें।
- तक़रीबन डेढ़ घंटे बाद जब वे घर वापस जाने के लिए नवदम्पति से विदा लेकर लिफ़्ट में सवार हुए तब तक शांति अजय की असहजता और तनाव दोनों को भूल चुकी थी।
- परस्पर सहभागिता , आत्मनिर्भरता का पाठ , माटी से जुड़ाव , पशुओं से प्रेम , सीमित साधनों के भीतर जीविका चलाने का सबक और दायित्वों का निर्वाहन नवदम्पति छानियों में ही सीखता रहा होगा .
- बादलों के पीछे से सूरज की किरणें अपना तेज बिखेरती हुयी चारों तरफ़ प्रकाश फ़ैला देती हैं और दर्शक देखता है कि नवदम्पति साइकिल पर सवार होकर चारों तरफ रोमान्स और सौन्दर्य बिखेर रहे हैं।
- उनकी शादियों का वैभव आत्मा के मिलन में नहीं है , जिसे प्राप्त करने का नवदम्पति प्रयत्न करते , बल्कि २ ० लाख की कंठियों और ५ ० हजार से भी ज्यादा कीमती साड़ियों में है।
- गढ़मुक्तेश्वर ( गाजियाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के चैंटा वाली मड़ैया के पास आठ हथियारबंद बदमाशों ने मारुति वैन में सवार नवदम्पति और बारातियों से तीन लाख रुपए के जेवर और साढ़े सत्रह हजार रुपए की नकदी लूट ली।