नवपल्लव का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ऐसा नवपल्लव है , जिस पर किसी के नखों की खरोंच नहीं लगी ; ऐसा रत्न है , जिसमें छेद नहीं किया गया और ऐसा मधु है , जिसका स्वाद किसी ने चखा नहीं है।
- शिशिर वर्फीला हाथ मिलाकर चला गया नंगे वृक्षों ने नवपल्लव से तन ढक लिया कलयुगी भंवरे प्यासे चक्कर लगा रहे वन प्रान्तर कलियों की गलियों में गूंज रहा उनका आहत-स्वर उन्हें इस तरह परिवर्तित ऋतुओं और समय-छन्द के विविध आयामों का समझकर सौंदर्य और प्रेम की शास्वत धारा में अवगाहित करना है जन-पीड़ा से जुड़कर गाना है नव युगधर्मा-गान समवेत स्वर कल मुंही भ्रमर सौन्दर्य की सुगन्धित को नष्ट मत कर नये रूपों को आत्म-प्रियता देना ही तुम्हार कर्म है यही बदलते हुए जीवन और समय का धर्म है।