नामान्तरण का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- नामान्तरण करने के लिए मांगी थी 3 हजार की रिश्वत लोकायुक्त पुलिस ने किया ट्रेप कार्रवाई का आयोजन रीवा।
- जिस पर वादीगण का न तो नामान्तरण है और न ही उनका स्वामित्व के खाते में नाम अंकित है।
- भूमि का अविवादित नामान्तरण तहसीलदार द्वारा 45 दिन में तथा किसान बही तहसीलदार द्वारा 30 दिन मंे जारी किया जायेगा।
- विक्रेता के नाम नामान्तरण न होने पर भी क्या उस से मकान खरीदने का अनुबंध किया जा सकता है ?
- जो भी हो , कादम्बरी शब्द में विद्या , सरस्वती की अर्थस्थापना से नॉवेल का कादम्बरी नामान्तरण तार्किक लगता है।
- खातेदारी आदेश होने पर नामान्तरण हेतु राजस्थान भू-राजस्व ( भू-अभिलेख ) नियम 1957 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाती है।
- धारा 110 में नामान्तरण हेतु आवेदन दिए जानें की स्थिति में आवेदन के साथ किश्तबंदी और खसरें की नकल आश्वयक नहीं हैं।
- पत्रावली पर मौजूद राजस्व अभिलेखों से भी बाद चकबन्दी पक्षकारों के नामान्तरण व स्वत्व के निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण होना प्रमाणित है।
- इस दौरान उन्होंने ग्रामीण से नामान्तरण , बंटवारा, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि बनवाने के इच्छुक आशार्थियों से भी प्रकरण मांगे।
- इसके अलावा कई सालों से नहीं बढ़े नामान्तरण व शमन शुल्क बढ़ाने की तैयारी है , ताकि आय बढ़ाकर विकास कराया जा सके।