निशाचरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अरे , कुछ तो कहो-क्या तुम गूंगी निशाचरी हो?” उसने अपना सिर हिलाया, किन्तु मुँह से एक शब्द भी न निकल सका ।
- अशोक वाटिका एक रमणीय स्थल होते हुये भी सीता के लिये पति वियोग और निशाचरी दुर्व्यवहार के कारण दुःखदायी स्थान बन गया था।
- शायद अभी भी कोई निशाचर या निशाचरी अनिद्रा रोग से पीड़ित मेरी तरह फेसबुक पर अपनी दुकान सजाए बैठा हो या बैठी हो।
- अंधियारी निशा का साया सप्ताह्तं संध्या पर काम का चरम दबाव वातानुकूलित लेब मे बैठ मेरा निशाचरी दिल सोचता हैं क्यूं न करू स्विच ? ?
- इसी निशाचरी में हमने पाया कि लोकल रेल की पटरियों के किनारे किनारे एक समानान्तर दुनिया चलती है जहां बेहिसाब बेचारगी और बेमिसाल क्रूरता है।
- निशाचरी आदतें डाल ली हैं , रात में बिजली बहाकर दिन बनाते हैं और दिन में आँख बन्द किये हुये अपनी रात बनाये रखते हैं।
- ऐसे घोर निशाचरी वातावरण में लाखों में से चंद लोग ही इस ब्रह्माण्ड में सभी के जीने के अधिकार की प्रकृति प्रदत अधिकार को स्वीकार करते है।
- तब दिन भर का तो अपना ठिकाना नहीं रहता था , लेकिन अपनी निशाचरी के कारण , रात की जिम् मेदारी चौकीदारों के साथ मैं अपनी भी मानता।
- वीर-वंश की लाज यही है , फिर क्यों वीर न हो प्रहरी, विजन देश है निशा शेष है, निशाचरी माया ठहरी॥ कोई पास न रहने पर भी, जन-मन मौन नहीं रहता;
- “तो तुम्हीं वह निशाचरी हो जो रात के समय यहाँ चक्कर लगाती हो-क्यों ? ” आदमी ने धीमे से हँसते हुए कहा, “मुझे तुम्हारी ही तलाश थी और आज मैंने तुम्हें पकड़ लिया ।