नुमाइन्दा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ( (( -इन्सानियत उस अहद ज़र्रीं के लिये सरापा इन्तज़ार है जब ख़ुदाई नुमाइन्दा दुनिया के तमाम हुक्काम का मुहासेबा करके अद्ल व इन्साफ़ का निज़ाम क़ायम कर दे और ज़मीन अपने तमाम ख़ज़ाने उगल दे।
- वह अलगाववादी जिनको स्थानीय निवासी भी अपना नुमाइन्दा मानने से इन्कार कर देगे इस भय से आज तक इन सबने कोइ चुनाव मे भाग नहि लिया , उन सबको मीडीया ने सर पर चढा कर रखा है।
- सिमी , इंडियन मुजाहिदीन , हुजी या लश्कर-ए-तोयबा के लोग न तो सभी मुसलमानों के नुमाइन्दा हैं और न ही संघ परिवार और उससे सम्बन्ध रखने वाली साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर सभी हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करती है।
- की शवयात्रा में केरल की वामपंथी सरकार का एक भी नुमाइन्दा मौजूद नहीं था… ( शायद संदीप के पिता द्वारा अच्युतानन्दन को घर से धकियाए जाने का बदला ले रहे होंगे…), और अब संदीप के चाचा ने कसाब (
- इस तरह की एकता पैदा करने के लिए सबसे पहली जरूरत इस बात की है कि कांग्रेसजन , फिर वे किसी धर्म के मानने वाले हों, अपने को हिन्दू, मुसलमान, ईसाई, पारसी, यहूदी वगैरा सभी कौमों के नुमाइन्दा समझें।
- दूसरी बात नाम ना छापने की शर्त पर बाबा रामदेव के आंदोलन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताई कि आश्रम की तरफ से ही इस बात के प्रयास चल रहे थे कि अनशन को सरकार का कोई नुमाइन्दा आकर खत्म करवाए।
- वह ख़ुद में ही एक बहुत बड़ी लीजेंड हैं और बंटवारे के बाद आधी सदी की नुमाइन्दा शायरा और इमरोज़ जो पहले इन्द्रजीत के नाम से जाने जाते थे , उनका और अमृता का रिश्ता नज्म और इमेज का रिश्ता था।
- थोड़ी देर गुज़र जाने के बाद उसने सोचा अपनी ज़िम्मेदारियों से बहुत भाग चुके , अब हमें चलकर संजीदगी से रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए , अब नुमाइन्दा शाइर ही बचे होंगे अगर अब भी नहीं गए फिर तो मुशायरे की रिपोर्ट तैयार हो चुकी .
- उनमें दम-गुर्दे हैं तो इन भ्रष्ट नेताओं ( ?) का कुछ बिगाड़कर दिखायें? लेकिन लुटी-पिटी हुई जनता भी बार-बार इन्हें ही चुन-चुनकर अपना नुमाइन्दा बनाती रहती है, क्योंकि उसके पास और कोई विकल्प नहीं है, उसे तो साँप या नाग में से एक को चुनना ही है।
- इसी तरह मीडिया की जिम्मेदारी है कि वह सरकार के सामने जनता के सही हालात प्रस्तुत करे ताकि तंत्र में बैठा हुक्मरान यह भूले नहीं कि उसकी कुर्सी लोक के जिम्मे ही है और वह उसी भीड़ का नुमाइन्दा है जो आज उसके सामने खड़ी है।