पतितपावन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ७ . १९३० में पतितपावन मंदिर में शिवू भंगी के मुख से गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ही गणेशजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी.
- ८ . १९३१ में पतितपावन मंदिर का उद्घाटन स्वयं शंकराचार्य श्री कूर्तकोटि के हाथों से हुआ एवं उनकी पाद्यपूजा चमार नेता श्री राज भोज द्वारा की गयी थी.
- लगभग 24 हजार करोड़ रुपए भारतीय करदाता ( जनता ) की जेब से निकालकर खर्च करने के बावजूद पतितपावन गंगा पहले से भी बदतर स्थिति में है।
- मुक्तिमंडप ( धाम ? ) के किनारे ऊँचाई पर बैठे पाँव लटकाये अनेक पतितपावन , उनके पाँव से मस्तक स्पर्श करा दो तो परम पुण्य , मुक्ति।
- रत्नागिरी ( महाराष्ट्र ) स्थित पतितपावन मंदिर इन आर्गेनाईजेशन कार्यक्रम में पी एन राजभोज ने महार समाज का होते हुए भी हिंदुओं के शंकराचार्य डॉ कुर्तकोटि की पाद-पूजा की थी।
- तुलसी ने स्वयं को दीन , हीन, पातकी और दया का याचक भक्त रूपमें प्रस्तुत किया है तथा आराध्य रूप में श्रीराम को उद्धारक, पतितपावन, अनाथों के नाथ और दयालू कहा है.
- ७ . १ ९ ३ ० में पतितपावन मंदिर में शिवू भंगी के मुख से गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ही गणेशजी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी .
- अंत में यही प्रार्थना को दोहराना चाहूँगा जो गांधीजी दोहराया करते थे - “ रघुपति राघव राजाराम , पतितपावन सीताराम ! इश्वर अल्लाह तेरो नाम , सबको संमद्धि दे भगवन !! ”
- अंत में यही प्रार्थना को दोहराना चाहूँगा जो गांधीजी दोहराया करते थे - “ रघुपति राघव राजाराम , पतितपावन सीताराम ! इश्वर अल्लाह तेरो नाम , सबको संमद्धि दे भगवन !! ”
- हे पतितपावन सर्वसमर्थ भगवान् ! आप अपनी और देख कर अपने इस पतित प्राणी को अपनाइए , जिससे इसका उद्धार तथा आपका नाम सार्थक हो | संत पत्रावली १ / ८ ०