परदेदारी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मीडिया घरानों ने सामाजिक सरोकार की खबरों को जिस तरह रौंदा है और राजनीतिक और अफ़सरशाही के भ्रष्टाचार को जिस तरह परदेदारी की गिरह में बांधा है , वह किसी भी स्वस्थ समाज को अस्वस्थ बना देने, उसे मार डालने के लिए काफी है।
- मीडिया घरानों ने सामाजिक सरोकार की खबरों को जिस तरह रौंदा है और राजनीतिक और अफ़सरशाही के भ्रष्टाचार को जिस तरह परदेदारी की गिरह में बांधा है , वह किसी भी स्वस्थ समाज को अस्वस्थ बना देने , उसे मार डालने के लिए काफी है।
- @ संवेदना के स्वर बंधुओ , ये आंकड़े वो हैं जो घट चुका है , इनके आगे कोई परदेदारी शेष रह नहीं जाती ! एक यथार्थ ये भी कि कुल पड़ चुके वोटों में , फेक / बाहुबल आधारित वोटों का आंकडा भी शामिल है !
- दरअसल इस मुद्दे एक सिरे पर ‘भूख ' है और बिना संकोच उसकी अभिव्यक्ति है तो दूसरे सिरे पर संपूर्ण परदेदारी है और निदान तो इस विषय के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना है परन्तु निदान को टालते-टालते समाप्त कर देने में हमें विशेष योग्यता प्राप्त है।
- दरअसल इस फिल्म के विरोध का यह आधार ही गलत है परन्तु इस विवाद के कारण फिल्म में उठाए गए सवाल पर कहीं कोई बहस ही नहीं हो पाई और वह मुद्दा यह है कि हिन्दुस्तान में सेक्स एक प्रतिबंधित विषय है और उसे इतने परदों के भीतर हमने छुपाया है मानो वह हमारा कोई अपराध या कलंक है और ये परदेदारी सदियों से निभाई जा रही है।