पर्दा उठाना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के शहीद एसपी विनोद चौबे इसकी मिसाल थे , उन्हें किसकी चूक का खामियाजा अपनी जान देकर उठाना पड़ा , अभी इससे पर्दा उठाना बाकी है।
- लेकिन इस “ सनसनीखेज कोशिश ” का मकसद रेलवे के भ्रष्टाचार से पर्दा उठाना नहीं है बल्कि एक अहम दिन पर दूसरे चैनलों से थोड़ी अधिक टीआरपी बटोरना है।
- या तो लोग झूठ बोल रहें हैं या फिर भयवश मर रहें है या चाहे जो भी हो इससे पर्दा उठाना जरूरी है नहीं तो इस नन्हे जीव को लोग बेमौत मर डालेंगे .
- सेर्न के वैज्ञानिक ब्रह्मांड की उत्पत्ति के बारे में जानने के लिए यह प्रयोग कर रहे हैं कि वे इस रहस्य से पर्दा उठाना चाहते हैं कि आखिर पृथ्वी और इसका वातावरण कैसा बना .
- जब विज्ञापन के नाम पर रंगदारी वसूला जाएगा तब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर खबर लिखना और काले कारनामों से पर्दा उठाना क्या मुमकिन होगा ? नहीं , ऐसा सोंचना ही कल्पना मात्र होगा .
- पुलिस के बड़े अधिकारियों को इस काण्ड के असल रहस्य पर से भी पर्दा उठाना चाहिए था की आखिर इस खेल को खेलने वाला वोह कौन शातिर है जिसने फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का करतब दिखाया है .
- एक न एक दिन तो राज़ से पर्दा उठाना ही था , सो आज ही क्यों न उघड जा ए.क ाफी किच-किच और झिक-झिक के बाद अपलक रात गुजर गयी . ऐसे ही एक-एक दिन सरकता रहा .
- लेकिन जब धीरे-धीरे उन्होंने लालू-राबड़ी शासन के ग़लत फैसलों पर से पर्दा उठाना शुरू किया तो साफ होता चला गया कि लालू से उनकी चार दशक पुरानी दोस्ती क्यों टूटी और इन दिनों वह नीतीश कुमार पर इतने मेहरबान क्यों हैं .
- इस कड़ी में सबसे पहला नाम आईपीएस अधिकारी डी . डी मिश्रा का है जिन्हें तत्कालीन माया सरकार ने केवल इसलिए पागल घोषित कर अस्पताल पहुचने की कोशिश की क्योकि उन्होंने माया सरकार के तमाम घोटालो पर से पर्दा उठाना शुरू कर दिया था .
- लंबा-सा ओवरकोट , आंखों तक झुकी हुई टोपी, काला चश्मा, मुंह में सिगार, चेहरे पर रहस्यमयी मुस्कान, चाल में गजब का आत्मविश्वास और दुस्साहस की सीमा तक साहसी यानी एक ऐसा रहस्यमय व्यक्तित्व, जिसका पेशा है अनसुलझे अपराधों को सुलझाना, रहस्यों से पर्दा उठाना तथा अनसुलझी गुत्थियां सुलझाना।