पिट्टू का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- माँ-बाप की बाहर न जाने की सख्त हिदायत को जीवन का एक अभिन्न निंदनीय अंग मानते हुए चांडाल-चौकड़ी चुप-चाप बेआवाज़ घरों से बाहर निकल आती है , और फिर या तो पेड़ों से कैरी तोडना या फिर कंचे , पत्ते , छुपन-छुपाई , पिट्टू ( सितौलिया ) या कोई और खेल खेलना , यही परम धर्म है।
- अगर उन बच्चों से हमारे ग्रामीण खेलों के नाम जैसे सतन तलाई , रसड़ी सितोलिया ( पिट्टू ) , हड़दड़ा , राउण्डर बैट , गिल्ली डण्डा , ( मोई डंका ) रस्सा कस्सी , चौसर , चर -भर , आर तिला , आदि के बारे पूछा जाये तो उन्हें अचम्बा होगा की ये किस चिज के नाम है।
- मैंने कुछ वर्ष ब्रिटिश सिविल सर्विस में भी काम किया है और वहाँ कई ऐसे इंडियन सिविल सर्वेंट्स को भी देखा है जो अपनी प्रतिभा और लगन के कारण पदोन्नति पाते चले गएँ और कुछ ऐसे एम्प्लाइज को भी देखा जो अकर्मण्यता और तुक्ष मनोवृति के कारण तरक्की नहीं कर पाते तो जलन-हसद के कारण अपने उन साथियो को अँग्रेज़ों का पिट्टू कह कर अपनी भड़ास निकालते थें . ‘
- हर बरस दुनिया में ऐसे सम्मेलन हो रहे हैं जिनमें विकसित और विकासशील देश अपने-अपने समूहों के फायदों को लेकर आमने-सामने रहते हैं , और दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह देश अमरीका तमाम समझौतों को , सहमतियों को उसी तरह खारिज करते रहता है जिस तरह वह इराक पर हमले के वक्त संयुक्त राष्ट्रसंघ को खारिज करके अपने पिट्टू देशों का गिरोह बनाकर दसियों हजार मौतों को जायज ठहराने तक पहुंचा।