पुवाल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अब खेतों में ही पुवाल की बिक्री कर दी जाती , या मशीन द्वारा धान-गेहूं आदि निकलवाने से उससे प्राप्त होने वाला पुवाल व भूसा खेत में ही नष्ट हो जाता है।
- अब खेतों में ही पुवाल की बिक्री कर दी जाती , या मशीन द्वारा धान-गेहूं आदि निकलवाने से उससे प्राप्त होने वाला पुवाल व भूसा खेत में ही नष्ट हो जाता है।
- पता चला कि उस व्यक्ति ने कई साल पहले इस छप्पर को स्वयं बांधा था अँधेरे में पुवाल में सांप उसे दिखा नहीं और उसने रस्सी के साथ उसे भी गांठ लगा दी थी .
- एक व्यक्ति बरसात का मौसम आने से पहले अपने घर की पुवाल , हमारे यहाँ ( खदर ) छाजन पुरानी होने के कारण बदल रहा था , अचानक वह जोर से चीखा और वहीँ पर लुढ़क गया .
- चटकती ही मुस्कराती चूड़ी सिनेमा के गाने बदल गए गाँव भी बदल गया बाबा पर बादल बरसते हैं तो माटी की महक से हुलस जाता है मन नन्हके पागल ने लगा दी है बचे हुए पुवाल में आग
- ट्रेश मल्चिंग : गन्नों की पंक्तियों के बाकी खाली स्थान में गन्नों की सूखी पत्तियाँ या पुवाल की 7-12 सेमी मोटी तह इस प्रकार से बिछा दी जाए कि गन्नों का अंकुर न ढँकने पाए तथा केवल खाली स्थान ही ढँका रहे।
- यदि अच्छे किस्म के हरे चारे जैसेबरसीम , स्टाइल, कुडजू आदि दलहनी चारे पर्याप्त मात्रा में मिलेगें तो जानवर कोकिसी अन्य प्रकार के दाने आदि देने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन उसेपर्याप्त मात्रा में सूखा चारा जैसे धान एवं पुवाल आदि भी खिलाना चाहिए.
- किसान भाई ऊसर भूमि को उपजाऊ बना कर फसल लें इसके लिए ऊसर सुधार की जैविक विधि अपनायें इसमें धान का पुवाल गोबर की खाद वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करें इससे ऊसर भूमि में उर्वरा शक्ति पैदा होती है और फसल की बुआई कर कृषक उत्पादन का लाभ ले सकते हैं। . ..
- मान लिया है क्या सच भी तो है पुवाल की रस्सी पत्थर काट सकती है दूब पत्थर की छाती छेदकर उग सकती है तो मै देश-धर्म और बहुजन हिताय की ऑक्सीजन पर आंधियो में दिया थामे ज़मीन से जुदा क्यों नहीं कर सकता फतह . ... ? नन्द लाल भारती ० ३ .
- पीपल के कोमल पत्ते जो थोड़ी लालिमा लिए होते हैं , कुछ पत्ते लेकर उसे पुवाल याने पैरे के ऊपर रखकर निचे से अग्नि जलाए , पत्ते भस्म हो जायेंगे , उन्हें बहुत धीरे से उठा ले , इसको उठाने में बहुत सावधानी रखनी पड़ती है , नहीं तो वो बिखर जाते हैं .