पूर्ण चन्द्रमा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रेतीले बालू के टीले एक दोर के अंतिम चरण की निशानी थे जहाँ कोई ऊँट की सवारी और बालू के टीले के दृश्यों तथा पृष्ट के पीछे पूर्ण चन्द्रमा के साथ स्थानीय कलाकारों की शानदार प्रस्तुति का आनन्द ले सकता है।
- आपका मुख मन्द मुस्कान से सुशोभितनिर्मल पूर्ण चन्द्रमा के बिम्ब का अनुकरण करने वाला और उत्तम सुवर्ण की मनोहर कान्ति से कमनीय है तो भी उसे देखकर महिषासुर को क्रोध हुआ और सहसा उसने उस पर प्रहार कर दिया यह बड़े आश्चर्य की बात है।
- डॉक्टर साहिब , सत्य तो यह है की हर कोई अपने सर पर चाँद लिए घूम रहा है - किसी के सर पर काले बादल और किसी के सफ़ेद बादल उसके सामने छाये होते हैं ,, जो पूरी तरह छंट जायें तो पूर्ण चन्द्रमा के दर्शन हो पाते हैं : )
- से भी अधिक चमकीला जिनका मनोज्ञ पीताम्बर है , जिनका वदनचन्द्र निर्मल शारदीय पूर्ण चन्द्रमा की अपेक्षा भी समुज्जवल तथा चित्रविचित्र सुन्दर मुरली के द्वारा सुशोभित है,जो मयूरपिच्छ से सुभूषित हैं और जिनके गले में निर्मल कांतियुक्त श्रेष्ठ मोतियों की माला चमक रही है, वे मदनमोहन मेरे नेत्रों की दर्शन स्पृहा बढा
- चाणक्य : कहिए साहजी ! पुराने राजाओं के गुण , चन्द्रगुप्त के दोषों को देखकर , कभी लोगों को स्मरण आते हैं ? चन्दन . : ( कान पर हाथ रखकर ) राम ! राम ! शरद ऋतु के पूर्ण चन्द्रमा की भाँति शोभित चन्द्रगुप्त को देखकर कौन नहीं प्रसन्न होता ? चाणक्य : जो प्रजा ऐसी प्रसन्न है तो राजा भी प्रजा से कुछ अपना भला चाहते हैं।
- उदाहरण के तौर पर यहां महात्मा बुद्ध का जिक्र करना जरूरी समझता हूँ कहा जाता है बुद्ध वृष लगन मे पैदा हुये उनको इसी राशि मे ज्ञान प्राप्त हुआ और उसी रासि मे उन्होने शरीर का त्याग किया , इसलिये बहुत से उत्सव व पर्व वृष राशि मे ही मनाये जाते है , जब पूर्ण चन्द्रमा और सूर्य वृष राशि से गुजरते है यहां पर कहने का तात्पर्य यह है कि वृष लगन वाला व्यक्ति ज्ञान के शिखर पर पहुंच तो सकता है किन्तु उसके पहुंचने का रास्ता वही हो जो बुद्ध का था।