×

प्रकाशयुक्त का अर्थ

प्रकाशयुक्त अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. प्रकाशपर्व औए निर्वाण दिवस पर हम उन पुण्य आत्माओं का श्रद्धा वंदन करते हुए प्रकाशयुक्त ज्ञान मार्ग को निरंतर परिष्कृत करते रहने का भी संकल्प लेते हैं।
  2. हृदयरूपी आकाश में शम से प्रकाशयुक्त विवेकरूप निर्मल सूर्य के उदित होने पर विविध अनर्थों के हेतु काम , क्रोध आदि धूमकेतु कभी उदित नहीं होते , इसमें कोई सन्देह नहीं है।
  3. हम अपनी दृष्टि को जितनी अधिक ऊपर की तरफ उठायेंगे , उतना ही हम भूतकाल के कटु अनुभवों को भूलते जायेंगे और तब भविष्यकाल पूर्ण प्रकाशयुक्त रूप में हमारे सामने प्रकट होगा।
  4. मन्त्रार्थ- सर्वरक्षक , सर्वत्र व्यापक, दोषनिवारक परमात्मा तेजस्वरूप है, जैसे प्रत्येक प्रकाशयुक्त वस्तु या प्रकाश तेजस्वरूप होता है, मैं उस परमात्मा की प्राप्ति के लिए अथवा तेजःस्वरूप अग्नि के लिए आहुति प्रदान करता हूँ।।२।।
  5. दिव्य प्रकाशयुक्त मन कीशक्ति साधारण शक्तियों की तुलना में गुरुतर हो सकती है , तथापि वह अक्षमतासे ग्रस्त ही होगी और अतएव कार्यसाधक संकल्प की शक्ति तथा उसे प्रेरितकरनेवाली ज्ञान-ज्योति में पूर्ण सांजस्य सम्भव नहीं होगा.
  6. अब यह दुखद है मर चुके लोगों के लिए , वे वसंत ऋतु का आनंद लेने में सक्षम नहीं हैं और सूर्य की रौशनी महसूस नहीं कर सकते प्रकाशयुक्त सुन्दर पुष्पों के बीच बैठ कर .
  7. मंत्रार्थ - सृष्टि के उत्पन्न होने से पूर्व और सृष्टि रचना के आरम्भ में स्वप्रकाशस्वरूप और जिसने प्रकाशयुक्त सूर्य , चन्द्र, तारे, ग्रह-उपग्रह आदि पदार्थों को उत्पन्न करके अपने अन्दर धारण कर रखा है, वह परमात्मा सम्यक् रूप से वर्तमान था।
  8. “हम सब मिलकर आगे बढेंगे , तो सिध्दी प्राप्त होगी ही | हम अपनी दृष्टी को जितनी अधिक ऊपर की तरफ उठायेंगे ,उतना ही हम भुतकाल के कटु अनुभवोंको भुलते जायेंगे और तब भविष्यकाल पूर्ण प्रकाशयुक्त रुप में हमारे सामने प्रकट होगा.”
  9. मंत्रार्थ - सृष्टि के उत्पन्न होने से पूर्व और सृष्टि रचना के आरम्भ में स्वप्रकाशस्वरूप और जिसने प्रकाशयुक्त सूर्य , चन्द्र , तारे , ग्रह-उपग्रह आदि पदार्थों को उत्पन्न करके अपने अन्दर धारण कर रखा है , वह परमात्मा सम्यक् रूप से वर्तमान था।
  10. छेदन , भेदन , धारण , आकर्षण गुण वाले ( ऋत्विजम् ) विविध यन्त्रों को गति देने वाले ( देवम् ) प्रकाशयुक्त ( रत्नधातमम् ) रमणीय पदार्थों को प्राप्त कराने वाले ( अग्निम् ) भौतिक अग्नि के ( ईडे ) गुणों को जान उसका सदुपयोग करता हूँ।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.