प्रज्वलित करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सं स्कृत की दृप् धातु से बना है यह दर्प शब्द जिसमें एकतरफ़ जहाँ प्रकाशित करना , आलोकित करना जैसे भाव हैं तो साथ ही इनका विस्तार प्रज्वलित करना या सुलगाना भी है।
- दीपावली का पर्व प्रकाश का पर्व है , किंतु इसका वास्तविक अर्थ यह होता है कि हमें अपने जीवन में छाये हुए अज्ञानरूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ज्योति को प्रज्वलित करना चाहिए।
- वन में उसी स्थान पर जाकर उसने भी परमेश्वर से कहा - “ हे परमपिता , मुझे पवित्र अग्नि प्रज्वलित करना नहीं आता पर मैं शास्त्रोक्त प्रार्थना कहता हूँ … मेरी प्रार्थना सुनो ! ”
- हनुमान जी की उपासना एवं पाठ से पूर्व गेंहू , चावल, मूंग, उड़द और काले तिल के मिश्रित आटे का दीपक बनाकर शुद्ध तिली के तेल तथा लाल रंग में रंगे सूत की पंचमुखी बत्ती से दीपक प्रज्वलित करना
- हनुमान जी की उपासना एवं पाठ से पूर्व गेंहू , चावल, मूंग, उड़द और काले तिल के मिश्रित आटे का दीपक बनाकर शुद्ध तिली के तेल तथा लाल रंग में रंगे सूत की पंचमुखी बत्ती से दीपक प्रज्वलित करना चाहिए।
- लेकिन जैसे ही यह उपग्रह पृथ्वी की दीर्घवृत्ताकार स्थानांतरण कक्षा में पहुंचता है , इसे गति देने के लिए एक और इंजन को प्रज्वलित करना होता है वर्ना उपग्रह वापस धरती की कक्षा में गुरुत्वाकर्षण की वजह से आ जाएगा।
- किसी को प्रोत्साहित कर उसके लक्ष्य की ओर अग्रसर करने में सहयोग करना सहित मानवीयता के लिए कोई भी एक काम कर अपने समाज , अपने शहर , राज्य , राष्ट्र और विश्व के लिए एक दीपक प्रज्वलित करना हो सकता है।
- थोड़ी- सी अग्रि लेकर उस पर घी डालकर प्रज्वलित करना और उस पर पकवान के छोटे- छोटे ग्रास चढ़ाना और फिर जल से अग्रि की परिक्रमा कर देना- यह विधान हम घर- घर में प्रत्येक पर्व एवं त्योहारों पर होते देख सकते हैं।
- वे महापुरुष हमसे कैसी दिवाली मनाने की उम्मीद रखते होंगे ? दीपावली का पर्व प्रकाश का पर्व है, किंतु इसका वास्तविक अर्थ यह होता है कि हमें अपने जीवन में छाये हुए अज्ञानरूपी अंधकार को मिटाकर ज्ञानरूपी प्रकाश की ज्योति को प्रज्वलित करना चाहिए।
- इसी प्रकार ब्लाइंड वेलफेयर काउन्सिल , गुजरात से पधारे छात्रों का कहना था कि भले ही हम देख नहीं सकते हैं लेकिन हम भी दुनिया में एकता की ऐसी ज्योति प्रज्वलित करना चाहते हैं जो पूरे विश्व को एकता के सूत्र में पिरो दे।