प्रयासशील का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अगर ईसाई संगठन किसी खास आबादी को अपने धर्म में दीक्षित करने के लिए प्रयासशील हैं , तो देखने की बात यह हो जाती है कि हम अपनी इस परेशानी का करते क्या हैं।
- उन का कहना है मेरे ख्याल से एक तरफ भाग लेने में पहल करना जरूरी तो है , पर दूसरी तरफ अपना उचित स्थान व अधिकार प्राप्त करने के लिये प्रयासशील भी होना चाहिये ।
- ुरत की है राष्ट्री्य आवास बैंक लगातार इस योजना को प्रोत्सा हित करने के लिए प्रयासशील है जिसके लिए वर्ष 2011-12 में भारत भर के अनेक शहरों में वरिष्ठत नागरिकों के लिए 16 संगोष्ठियां आयोजित की हैं .
- और कवि निरंतर प्रयासशील रहते हैं और कभी न कभी उनके इस स्वयं से असंतोष के क्रमानुगत परिणाम साहित्यिक इतिहासकारों द्वारा पेपर-क्लिप से एक साथ नत्थी किये जाते हैं और कहलाते हैं उनकी ' कृति ' ...
- समाजवादी पाटी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि प्रदेश में औद्योगिक प्रगति को गति देने और पूंजीनिवेश का माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार निरन्तर प्रयासशील है।
- नारायण दत्त तिवारी की सहधर्मिणी स्व 0 डा 0 सुशीला तिवारी जहाॅ स्वंय प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं वहीं वह गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने , असहाय एवं अनाथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा तथा बालिकाओं की निःशुल्क उच्च शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति भी चिंतित तथा प्रयासशील रहती थीं।
- हर व्यक्ति हर काम में कुशल बनने का प्रयास करने के बजाय आपसी सहयोग तथा सह अस्तित्व के सिद्धांत को अपनाने लगा और ऐसी प्रणाली विकसित करते रहने की ओर सतत प्रयासशील रहा कि उसका जीवन सुकर बने , उसका कारोबार बढ़े तथा उसकी देनदारियों एवं लेनदारियों का समाधान होता रहे।
- इसी प्रकार श्रमिक संघ अपने उद्योग कीवस्तुओं के विज्ञापन में सहायता द्वारा या सरकार द्वारा अपने उद्योग कोसंरक्षण दिलवाकर अथवा उद्योग के ऊँचा एकाधिकारी मूल्य बनाए रखने मेंसहायता देकर वस्तु की कीमत ऊँची रखने में सफलतापूर्वक प्रयासशील हो सकतेहैं जिसके परिणामस्वरूप श्रम की सीमान्त आगम उत्पादकता में वृद्धिप्राप्त करना संभव हो सकता है .
- इंदिरा गांधी राष् ट्रीय कला केंद्र ( बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं ) देश में कला और संस् कृति से जुड़ी जानकारी एकत्र करने और इनके साथ ज्ञान और जीवन के अन् या विभिन् न विषयों का संबंध जानने की दिशा में प्रयासशील प्रमुख राष् ट्रीय संस् थान है।
- चांग त्से मिन ने कहा कि हमारा देश बराबर ऑलम्पिक खेलों का सक्रिय समर्थक और हिस्सेदार रहा है , ऑलम्पिक खेलों द्वारा प्रवर्तित एकता , दोस्ती , प्रगति और न्याय , निष्पक्षता व खुलेपन के सिद्धांत के अनुसार ऑलम्पिक खेलों के विकास तथा मानव जाति की शांति व विकास के पवित्र कार्य के लिये अपना योगदान करने के लिये प्रयासशील है ।