प्रान्तवाद का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कभी राजनीति वाली बात आती है तो धरती की सीमाओं को बांट कर देशवाद फ़िर प्रान्त की बात आती है तो प्रान्तवाद फ़िर जिलावाद फ़िर तहसीलवाद ब्लाकवाद शहर है तो मुहल्लावाद और घर के अन्दर हिस्सावाद मेरे ख्याल से सृष्टि के शुरु होने से वाद का चलन शुरु हो गया होगा।
- प्रश्न- वर्तमान परिवेश में जहां जातिवाद , प्रान्तवाद तथा आरक्षण का बोलबाला हो , व्यापक भ्रष्टाचार हो , सांस्कृतिक ऐक्य की अपील निष्फल होती जा रही हो , वहां जन साधारण तक आधुनिक ज्ञान पहुंचाने के लिए हिन्दी ( तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं ) के प्रयोग की अनिवार्यता , हिन्दी की परम सामर्थ्य बन सकती है।
- प्रश्न- वर्तमान परिवेश में जहां जातिवाद , प्रान्तवाद तथा आरक्षण का बोलबाला हो , व्यापक भ्रष्टाचार हो , सांस्कृतिक ऐक्य की अपील निष्फल होती जा रही हो , वहां जन साधारण तक आधुनिक ज्ञान पहुंचाने के लिए हिन्दी ( तथा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं ) के प्रयोग की अनिवार्यता , हिन्दी की परम सामर्थ्य बन सकती है।
- राजेश जी नमस्कार , आप सही कह रहे है पर धीरज भी एक तरह का साह्स है पर भिन्नता वाले इस देश मे निज स्वार्थ क्षेत्रवाद जातिवाद भाषा वाद मजह्ब धर्म रितिरिवाज प्रान्तवाद सब पहले सोचता है देश सबके बाद मैने यही पर रोश्नी जी के ब्लाग पर जन मन गन के पीछे की कहानी पढी बड़ा दुख हुआ तुष्ट्करण का बीज हमारी आजादी के पहले से ही पड़े हुए है ।