फ़िज़ूलख़र्ची का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लेफ़्टिनेंट जनरल वीआर राघवन के अनुसार , “अगर संसद में बताया जाए कि कितना धन ख़र्च हो रहा है तो आप ही पलटकर पूछेंगे कि आपको नहीं लगता कि इतना पैसा ख़र्च करना फ़िज़ूलख़र्ची है.
- राष्ट्रपति शी जिंगपिंग का इरादा सरकारी कर्मचारियों की कथित फ़िज़ूलख़र्ची पर लगाम लगाने का है और ख़र्चों में कटौती करने का अभियान पूरे चीन में एक आधिकारिक नीति के तौर पर चलाया जा रहा है .
- पिछले दिनों जब राष्ट्रमंडल खेल एक के बाद एक विवाद में फँसते जा रहे थे तो मेरे एक दोस्त ने बहुत ही वाजिब सवाल रखा कि क्या इन खेलों पर क़रीब दस हज़ार करोड़ रुपए ख़र्चना रुपए की बर्बादी और फ़िज़ूलख़र्ची नहीं है ?
- बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ज़फ़रयाब जिलानी के मुताबिक़ मुस्लिम समाज में शादियों में फ़िज़ूलख़र्ची रोकने के लिए इस बात पर भी सहमति जताई गई थी कि निकाह सिर्फ़ मस्जिदों में ही करवाया जाए और लड़के वाले अपनी हैसियत के हिसाब से वलीमें करें .
- फ़िज़ूलख़र्ची के खाते में बड़े शान के साथ विक्टोरियन लैंपपोस्ट भी शामिल कर दिए गए और जो इतने कमज़ोर निकले कि उनमें से एक किसी गाड़ी के छू भर जाने से ऐसे धड़ाम हुआ कि किसी बदक़िस्मत ग़रीब की मौत का वारंट बन गया .
- पिछले दिनों जब राष्ट्रमंडल खेल एक के बाद एक विवाद में फंसते जा रहे थे तो मेरे एक दोस्त ने बहुत ही वाजिब सवाल रखा कि क्या इन खेलों पर क़रीब दस हज़ार करोड़ रुपए ख़र्च करना रुपए की बर्बादी और फ़िज़ूलख़र्ची नहीं है ?
- बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य ज़फ़रयाब जिलानी के मुताबिक़ , मुस्लिम समाज में शादियों में फ़िज़ूलख़र्ची रोकने के लिए इस बात पर भी सहमति जताई गई थी कि निकाह सिर्फ़ मस्जिदों में ही कराया जाए और लड़के वाले अपनी हैसियत के हिसाब से वलीमें करें .
- अब कई लोगों ने झूठमूठ के सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं कि इतनी फ़िज़ूलख़र्ची क्या ज़रुरी है , भले ही वह दुनिया का सबसे अमीर इंसान कर रहा हो , उस देश में जहाँ लाखों करोड़ों लोग फुटपाथ पर जीवन बिताने को मजबूर हैं .
- इधर राज्योत्सव का धूमधड़ाका होगा और उधर इस फ़िज़ूलख़र्ची पर बहस गरमायेगी कि सवा तीन सौ करोड़ से अधिक रूपयों की बरबादी क्यों और किसके लिए ? हर जिले में शिक्षाकर्मी अपने असंतोष का इज़हार मौन जुलूस निकाल कर और सरकार का पुतला फूंक कर करेंगे।
- शिलान्यासों-उद्घाटनों में धार्मिक अनुष्ठान , स्कूलों में प्रार्थना , माइक लगाकर कीर्तन , बारात और धार्मिक जुलूस निकालकर सार्वजनिक जीवन को बाधित करना , धार्मिक स्कूल , सार्वजनिक स्थल किराये पर लेकर समागम आदि करने में सामाजिक सम्पदा की फ़िज़ूलख़र्ची - इन सब पर पूर्ण प्रतिबन्ध होगा।