फुग्गा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चौड़ा माथा तो अब भी अपनी जगह वैसा ही था , पर उसको सजाता देवानंद जैसे बालों का फुग्गा अब न जाने कहां बिला चुका था।
- अभी हनुमानगढ़ में हो यह रहा है कि अभियान का फुग्गा फुलाया तो जाता है लेकिन उसकी हवा कब निकल जाती है पता ही नहीं चलता।
- पंकज राग की कविता ‘ पापा फुग्गा दो ' में बच्चे ने जो अपेक्षाएं की हैं वे आज के पिता द्वारा शायद ही कभी पूरी की जाती हों।
- कल्याण सिंह के खिलाफ उन्होंने कलराज और टंडन के गुब्बारे में इतनी हवा भर दी कि कल्याण सिंह का फुग्गा तो फूटा ही , कलराज और टंडन भी हवा हो गये।
- खेल शुरू होने के ठीक पहले नीली कमीज , सफेद निकर और सफेद जूतों के साथ लाल स्टाकिंग्स पहने गोरे-चिट्टे ऊंचे ललाट पर देवानंद जैसे बालों का फुग्गा उठाए , वह लड़कियों के स्टैंड के पास आ खड़ा हुआ था।
- बालों के अंतिम सिरे पर लाल रंग का रिबन , रज्जू को लाल रंग बेहद पसंद था, चोटी सहित गूंथा जाता फिर पूरी चोटी मोड़ कर कानों के ऊपर बालों में फंसा गांठ बांध कर फूल की तरह फुग्गा बना दिया जाता।
- ये घातक निशानेबाज जिनके बदन पर कुल जमा एक मैली पट्टे की चड्डी है जो प्रतियोगी शब्द का तो अर्थ भी नहीं जानते मेले-ठेलों में जिन्हें कभी एक फुग्गा तक फोड़ने को नहीं मिला गिट्टी के अचूक निशाने से फोड़ देते हैं यात्रियों के सिर
- लेकिन आर्थिक नीतियो को लेकर जो फुग्गा या कहे जो सपना दिखाया गया , बाजार व्यवस्था के ढहने से वह तो फूटा लेकिन माओवादियों के सामने बडा सवाल यही है कि आर्थिक नीतियों ने उन्हे आम जनता के बीच पहुंचने के लिये एक हथियार तो दिया...
- पिछली बार ऐसी ही एक जिद पर मैने तो अपनी धरम पत्नी जी को स्पष्ट कह दिया था कि मैं यह व्रत तभी करूँगा जब तुम हेमा कि तरह मुझ से दूर चली जाओगी या नहीं तो कहो तो अपनी सबसे पक्के दोस्त फुग्गा सिंह कि पत्नी कचनार कौर के लिए ही रखूंगा।
- लेकिन आर्थिक नीतियों को लेकर जो फुग्गा या कहें जो सपना दिखाया गया बाजार व्यवस्था के ढहने से वह तो फूटा लेकिन माओवादियों के सामने बड़ा सवाल यही है कि आर्थिक नीतियों ने उन्हें आम जनता के बीच पहुँचने के लिये एक हथियार तो दिया था लेकिन अब विकल्प की नीतियों को सामने लाना सबसे बड़ी चुनौती है।