बाछी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बाछी वितरण के लिए २५ ग्रामीणों का चयन झुमरीतिलैया त्न कोडरमा गोशाला समिति की एक बैठक नवादा बस्ती वार्ड नंबर एक के ग्रामीणों के साथ हुई।
- - ” इस गूँगी छोरी ने हमें कहीं का नहीं रहने दिया , हम इसे सोझिया बुझते थे , सोझिया बाछी ही लुगा चबाती है ......
- लेकिन यह भी ख्याल रखा जाता है कि गाय का दूध भरा थन किसी भी हाल में लार टपकाती बाछी के मुंह से कम-से-कम एक इंच दूर रहे
- हम सब नई ब्याई गोरू-भैंस के दूध की खीर खाते और यह देख कर खुश होते थे कि हमारी तरह बाछी या थोरी का भी नामकरण हो गया है।
- बेटी और बाछा लेख शुरू करने से पहले जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दूँ की ' बाछा ' गाय के पुत्र को कहते हैं और बाछी पुत्री को ।
- हाथ जोड़ कर गोरू-भैंस और उसकी नई जन्मी बाछी या थोरी की कुशल के लिए , दड़ी-मोटी रहने , खूब जीने और घर-गुसैं सबके लिए सुभागी होने की प्रार्थना करते।
- सुना कि उधर चटक गयी थी हिमनद और पैरों के नीचे से पहाड़ बह गया था बर्तन , मकान , गाय बाछी खेत खलिहान सब कुछ तो बह गया था ...............
- 12 . गाय न बाछी नींद आवे आछी - जिनके पास गाय , बछड़े या बछिया आदि नहीं होती उन्हें खूब नींद आती है , अर्थात निर्धन व्यक्ति निश्चित होकर सोता है।
- गाय और बाछी को एक ही खूंटे से बांधने में ख्याल रखा जाता है कि वे जितनी चाहें अपने पैरों के नीचे उगी अनचाही घास को चर सकें जितनी चाहें एक-दूसरे को प्यार कर सकें
- गाय के थन को खूंटे से बंधी बाछी जितना चाहे अपनी कातर आंखों से निहार सके और गाय उमड़ते प्रेम और वात्सल्य में उसकी बेचारगी पर तरस खा कर भरपूर उसकी देह को चाट सके अपनी-अपनी बेचारगी को आधा-आधा बांट सके . ..