बायीं भुजा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पर्वत के भीतर से ही एक ऐसा झरना फूट पड़ा है जिससे जिसकी जलधारा हुनमान जी की मूर्ति की बायीं भुजा पर गिरती है।
- भगवान् श्री गोवर्धनधर ( श्रीनाथजी ) बायीं भुजा उठाकर भक्तों को पुकार रहे हैं , किन्तु हर व्यक्ति की प्रवृति भगवान् की ओर नहीं होती।
- इसके लक्षण हैं - छाती में तीव्र वेदना होना जो बायीं भुजा तथा कन्धों की तरफ बढती है , बहुत पसीना होना तथा वमन होना ।
- इनकी उपरी दाहिनी भूजा में परशु और उपरी बायीं भुजा में अक्ष-माल है , तो निचली दाहिनी भुजा से वे एक चिल्ली पकड़े हुए हैं ओर निचली बायीं भुजा में लडडू है।
- इनकी उपरी दाहिनी भूजा में परशु और उपरी बायीं भुजा में अक्ष-माल है , तो निचली दाहिनी भुजा से वे एक चिल्ली पकड़े हुए हैं ओर निचली बायीं भुजा में लडडू है।
- सो दुनिया वालो मैं विवश हूँ और आप भी मेरी बात मानिये और उनकी बातो पर अमल करिए नहीं तो , अमिताभ बच्चन को तो जानते हो ना ? आंय ..... अपनी बायीं भुजा में तमंचा रखते हैं।
- बायीं भुजा पर लगभग तिहाई से आगे पदपथ के बायीँ और ही नीचे कच्ची भूमि पर एक पेड़ की छाया में भोजन बनाने की सामग्री सजा कर रख दी गई थी , जिस से जरूरत पड़ने पर उचित सामग्री तक तुरंत पहुँचा जा सके।
- बायीं भुजा पर लगभग तिहाई से आगे पदपथ के बायीँ और ही नीचे कच्ची भूमि पर एक पेड़ की छाया में भोजन बनाने की सामग्री सजा कर रख दी गई थी , जिस से जरूरत पड़ने पर उचित सामग्री तक तुरंत पहुँचा जा सके।
- छ : मुखी रुद्राक्ष स्वयं में कार्तिकेय भगवान है | इसको बायीं भुजा में धारण करने से ऋद्धि - सिद्धि प्राप्त होती है | व्यापार में भी सफलता प्राप्त होती है | छ : मुखी रुद्राक्ष छह मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाला व्यक्ति विद्वान बनता है |
- जब भगत सिंह और जगत सिंह आठ वर्ष के हुए तो अर्जुन सिंह जी ने अपने दोनों पोतों का यज्ञोपवित पंडित लोकनाथ तर्कवाचस्पति ( भारत के पहले अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के दादा ) के हाथों से करवाया और एक पोतें को दायीं भुजा पर और दुसरे पोतें को बायीं भुजा में भरकर यह संकल्प लिया- मैं इन दोनों पोतों को राष्ट्र की बलिवेदी के लिए दान करता हूँ .