बाहरी अंग का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शरीर के बाहरी अंग , जैसे स्तन , जनन अंग , त्वचा आदि और भीतरी अंग , जैसे आंतें , मलाशय , गर्भाशय , हड्डी आदि अंगों में हुए कैंसर की चिकित्सा के लिए शल्य चिकित्सा का सहारा लिया जाता है।
- शरीर के बाहरी के अंगों के विभिन्न लक्षण : शरीर के बाहरी अंग कमजोर होना , शरीर का लड़खड़ाना , चलते समय ऐसा प्रतीत होना कि जैसे खाली स्थान पर पैर रख रहा हो तथा कमजोरी आदि होने पर डियुबांयसिया औषधि का उपयोग लाभकारी होता है।
- शरीर का बाहरी अंग : - शरीर के कई अंगों की चाल धीमी हो जाती है , अंगों में कंपन होने लगता है , अंगों में फड़कन होने लगती है , बांहों तथा पैरों की गति सुस्त हो जाती है , कभी-कभी तो रोगी अपने पैर को घसीटकर चलता है।
- शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण : पैरों की सूजन , हाथ-पैरों का ठण्डा होना , गठिया का दर्द , जोड़ों पर सफेद चमकदार सूजन , मांसपेशियों की दुर्बलता , रात को उंगलियों की सूजन तथा टांगों में बिजली के करंट के समान महसूस होना आदि विकारों में डिजिटैलिस औषधि का उपयोग किया जाता है।
- शरीर से बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- रोगी के शरीर के सारे अंगों का अकड़ सा जाना , गठिया के रोग के साथ शरीर के सारे जोड़ों का अकड़ जाना , शरीर में भयंकर झटके लगने के साथ स्फुरण और कंपन होना , रोगी की पीठ का धनुष के आकार में टेढ़ा हो जाना , मांसपेशियों में आघात पहुंचना।
- शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- रोगी के शरीर के अंगों में गठिया का दर् द उठना और झटके से लगना , गृध्रसी ( सायटिका ) का दर्द जो रोगी के खड़े होने पर या पैर जमीन पर रखने से बढ़ जाता है तथा घूमने से कम हो जाता है , रोगी अगर बैठा रहता है तो उसकी पैर की एड़ी में दर्द होने लगता है।
- शरीर के बाहरी अंग से सम्बन्धित लक्षण : - रोगी के कंधें में गड़ने जैसा दर्द होता है , बाजू के भाग में दर्द होता है , पिण्डलियों में ऐंठन सी होती है , हाथ तथा पैरों की उंगलियों में दर्द होता है , हाथों और पैरों में ऐसी अनुभूति होती है कि जैसे कई चीटियां रेंग रही हों तथा इसके साथ ही झनझनाहट , जलन और दर्द होता है।
- शरीर बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण : पूरे शरीर में से खट्टी सी गंध आना , शरीर के अंगों के किसी एक भाग जैसे गर्दन , सिर , छाती , जननेन्द्रिय , हाथ-पैर , घुटने आदि पर पसीना आना , ठण्डा पसीना आना , पैरों के तलवों में दरार पड़ जाना , पैरों के पंजों का बिल्कुल गीला रहना आदि लक्षणों के आधार पर रोगी को कल्केरिया कार्बोनिका-ओस्टरियेरम औषधि देने से आराम मिलता है।
- शरीर के बाहरी अंग से सम्बंधित लक्षण- रोगी के हाथों की हथेलियों और पैरों के तलुवों में जलन सी होना , रोगी को अपने हाथ-पैर कमजोर से महसूस होते है , रोगी को हाथ-पैरों में दबाव के साथ खिंचाव और जलन सी महसूस होती है , रोगी को अपने शरीर में इतनी ज्यादा कमजोरी महसूस होती है कि अगर वह कुर्सी या जमीन पर बैठने की कोशिश करता है तो गिर पड़ता है , रोगी अगर सुबह के समय घूमने जाता है तो उसे रास्ते में कई बार बैठना पड़ता है।