बेंचना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- समझ में तो यही आ रहा है की सरकारें एक-एक पद को ज्यादा से ज्यादा पैसों में बेंचना चाहती है !
- अखबारों में खबर थी कि दिल्ली में विपक्षी दलों ने ‘ सस्ते ' दामों पर प्याज बेंचना शुरू कर दिया है।
- धीरे-धीरे जब पैसे खत्म होना शुरु होते हैं और शराब जरूरी होती है तो एक-एक कर सामान बेंचना शुरु कर देते हैं।
- पूछताछ पर अभियुक्त ने उक्त मारफीन जनपद अम्बेडकर नगर के कस्बा टांडा से लाकर बिहार व पश्चिम बंगाल में बेंचना बताया है।
- कमलादेवी मकान रामदास पण्डा को ही बेंचना चाहती थी जिससे नाराज होकर भगवत ने अभियुक्तगण के विरूद्ध यह मुकदमा झूंठा लिखा दिया।
- प्रार्थना पत्र में भूषे ने कहा है कि आरोपियों ने धोखा-धड़ी से उस भूमि का बैनामा करा लिया था जिसे वह बेंचना नहीं चाहता था।
- इस व्यवस्था का लाभ भी बडत्रे किसान ही उठा पाये और छोटे किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों पर बड़े किसानों या आड़तियों को बेंचना पड़ी।
- वेबसाइट ' मिरर डॉट को डॉट यूके ' ने एक सूत्र के हवाले से बताया , ” साइमन अपना जो घर बेंचना चाहते हैं , वह आकर्षक बैचल ...
- बीजेपी से नाता रखने वाले इस चैनल ने देश भर में शहरों , ज़िलों और राजधानियों को उसी ढंग से बेंचना शुरू किया था जैसे पुलिस के थाने बिकते हैं।
- नमी के मानक के चलते ज्यादातर किसानों का अपना धान बाजार में औने पौने दामों पर बेंचना पड़ रहा है और उन्हें समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल पा रहा।