बेकदरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- प्रशासनिक मशीनरी क्या इस कदर लाचार हो गई है कि वह सूबे की मुखिया की इस बेकदरी से बेखबर रही।
- इस तरह के जीवन के लक्ष्यों के चलते प्यार की काफी बेकदरी हो गयी है | इनसे बचना चाहिए ! !!!
- शांता - सबब यही है कि उसकी यहां कोई इज्जत नहीं है बल्कि वह बेकदरी की निगाह से देखी जाती है।
- यदि ' गुलाब ' जैसी कंटीली झाड़ियों में .... ' फूल ' खिलना छोड़ दें तो ऐसे पौधे भी बेकदरी पायेंगे .
- फिर भी उसकी अंतर्राष्ट्रीय फॉरमों पर और स्वयं हमारे देश में जो बेकदरी है , वह आश्चर्य में डालने वाली है .
- परंतु परिवार में किसी भी बेटे के विवाह के साथ ही विखंडन की प्रक्रिया ब बुजुर्गों की बेकदरी की शुरूआत हो जाती है . ..
- वृंदावन के आश्रय सदन में मृत महिलाओं के अंतिम संस्कार को बड़े ही बेकदरी के साथ करने पर काफी हंगामा हो चुका है।
- समधी को सूक्ष्म सन्देश , हमारी बेटी तुम्हारे परिवार में सभी रस भर देगी , इस भात की शपथ उसकी बेकदरी न करना।
- संबंधी जागरूक करवाया गया और उनको पानी की बेकदरी और बे-जरूरी प्रयोग कारण पानी के खत्म होने की संभावनाओं बारे भी जागरूक करवाया गया।
- शायद ही कभी जीवन में रोया हूँ मैं , पर वह बेकदरी देख बरबस रो पड़ा मैं ... भाड़ में जाये ऐसी अहिंसा ...