ब्राह्ममुहूर्त का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- : -सर्व प्रथम ब्राह्ममुहूर्त में उठकर भगवन शंकर द्वारा उपदिष्ट प्रभात -मंगल का स्मरण करना चाहिये! उसके द्वारा-देवग्रहादि-स्मरण से दिन मंगलमय बीतता है और दु:स्वप्न का फल शांत हो जाता है! वह सुप्रभात स्तोत्र इस प्रकार है! :-
- अनिच्छित असह ब्राह्ममुहूर्त का कर्कश अलार्म बजा , दिनागम की खुशी में एक पक्षी भी न चहका, भोर घर-घर बाँट आयी स्वर्ण, मेरे बन्द द्वारों पर किसी ने भी न दस्तक दी न धीरे से किसी ने भी पुकारा नाम ! .
- शकलदीप बाबू ने जोश में आकर कहा , ” और मान लो कि झूठ है , तो यह सपना एक दिन दिखाई पड़ता , दूसरे दिन भी हू-ब-हू वहीं सपना क्यों दिखाई देता , फिर वह भी ब्राह्ममुहूर्त में ही ! “
- इस संबंध में नगर पंचायत बदरीनाथ के अध्यक्ष बलदेव मेहता का कहना है कि जब बसंत पंचमी के अवसर पर कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हुई थी तो तब से आज तक ब्राह्ममुहूर्त में ही कपाट खुलने की सूचना मिली थी।
- आप पूछेंगे कि सूरज निकलने पर ही क्यों , ब्राह्ममुहूर्त में क्यों नहीं ? तो भइया हम बता दें आपको कि सूर्योदय से पूर्व भालू , चीतल , तेन्दुआ आदि जल की तलाश में मानव बस्तियों के पास तक चले आते हैं।
- आप पूछेंगे कि सूरज निकलने पर ही क्यों , ब्राह्ममुहूर्त में क्यों नहीं ? तो भइया हम बता दें आपको कि सूर्योदय से पूर्व भालू , चीतल , तेन्दुआ आदि जल की तलाश में मानव बस्तियों के पास तक चले आते हैं।
- अनिच्छित असह ब्राह्ममुहूर्त का कर्कश अलार्म बजा , दिनागम की खुशी में एक पक्षी भी न चहका , भोर घर-घर बाँट आयी स्वर्ण , मेरे बन्द द्वारों पर किसी ने भी न दस्तक दी न धीरे से किसी ने भी पुकारा नाम ! .
- भगवान कहते हैं- ' इस मास में मेरे उद्देश्य से जो स्नान ( ब्राह्ममुहूर्त में उठकर भगवत्स्मरण करते हुए किया गया स्नान ) , दान , जप , होम , स्वाध्याय , पितृतर्पण तथा देवार्चन किया जाता है , वह सब अक्षय हो जाता है।
- ब्राह्ममुहूर्त में उठ कर रीछ ने अलग व्याध को जगाया और कहा - ' महाराज ! मुझे स्नान के लिए त्रिवेणी जाना है और फिर लोकयात्रा के लिए फिरना है , मेरे साथ चलिए , मैं आपको इस कांतार से बाहर निकलने का मार्ग बतला दूँ।
- मुझे लगा की मेरी दर्शन की कामना पूरी नहीं होगी क्या ? और अगर एसा ही होना है, तो फिर यह जीवन का क्या अर्थ ? अगर आज रात तक मेरी ईच्छा पूरी न हुई तो मैं ब्राह्ममुहूर्त में संगम पर जाकर देहत्याग कर दूँगा ।