भुगताना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अपनी पवित्रतम संस्कृति के सैनिक जब यह भूल जाते हैं कि साझा गंगा-जमुनी संस्कृति ही हिन्दुस्तान की सच्ची धड़कन है , तब वे विद्वेष और उन्माद के शोलों को दबा देते हैं जिसका खामियाजा समुचे पारितन्त्र को भुगताना पड़ता है इस भयावह परिदृश्य से चिन्तित संजय उन अग्निवाही शिवारों के भीतर तक जाकर उनकी पोल खोलने का जोखिम उठाते हैं इस प्रयत्न में वे उन तत्वों को पूरी बेबाकी के साथ फोकस करते हैं जिन्होंने देश का वातावरण विषाक्त करके अपना उल्लू सीधा करने का बीड़ा उठाया है ।
- एजेंसी संबंधी क्रियाएँ इस प्रकार हैं : ग्राहकों के लिए बिलों, चेकों तथा प्रणपत्रों की राशि वसूल तथा उनकी ओर से चुकाए जानेवाले बिलों, चेकों तथ प्रणपत्रों का भुगतान करना, किसी व्यक्ति अथवा संस्था को नियमित रूप से एक निश्चित राशि भुगताना, बीमा कंपनियों को प्रव्याजि (बीमा की किश्त) की राशि चुकाना, सरकार का ग्राहकों की ओर से आयकर चुकाना तथा उनकी ओर से मालगुजारी चुकाने की व्यवस्था करना, कंपनी के अंशों पर लाभांश तथा ऋणपत्रों पर ब्याज वसूल करना और सरकारी सिक्यूरिटियों का क्रय-विक्रय करना तथा उनके सलाहकार और प्रतिनिधि की हैसियत से काम करना।