मांग टीका का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पीरियड फिल्म में लखनऊ की बेगम बनना चाहती हूं गरारा , शरारा, मांग टीका के साथ साइड में लगने वाला छपका सब कुछ जैसे मेरी आंखों में सामने आ गया।
- मॉडर्न जूलरी आप हैवी जूलरी पहनने का मन बना रही हैं , तो आपको बता दें कि डांडिया नाइट में हैवी मांग टीका व नेकलेस पहनकर डांस करना बेहद मुश्किल होता है।
- इस संबंध में जानकारी देते हुए लोगों ने पुलिस को बताया कि चोर मंदिर के वेंटीलेशन से प्रवेश कर मां दुर्गा की मांग टीका , नाक व कान के सोने के गहनों को चुराया है।...
- इस संबंध में जानकारी देते हुए लोगों ने पुलिस को बताया कि चोर मंदिर के वेंटीलेशन से प्रवेश कर मां दुर्गा की मांग टीका , नाक व कान के सोने के गहनों को चुराया है।
- अब नई शादी और गाँव में जाना था सो पूरी प्रदर्शनी . सबसे भारी बनारसी साड़ी...सर से पाँव तक जेवर ..मतलब सर के ऊपर मांग टीका से लेकर पैर की उँगलियों के बिछुए तक.सारे जेवर पहनाये गए.
- अतः उनको पहनाने के लिए रोज नए रंगीन रेशम आदि के वस्त्र आभूषण , जिनमें गले का हार , हाथ की चूड़ियां , कंगन , मांग टीका , नथ और कर्णफूल आदि आते हैं , का भी आयोजन करके रखना चाहिए।
- अतः उनको पहनाने के लिए रोज नए रंगीन रेशम आदि के वस्त्र आभूषण , जिनमें गले का हार , हाथ की चूड़ियां , कंगन , मांग टीका , नथ और कर्णफूल आदि आते हैं , का भी आयोजन करके रखना चाहिए।
- नवदुर्गाओं को लाल वस्त्र आभूषण और नैवेद्य प्रिय हैं अतः उनको पहनाने के लिए रोज रोज नये रंगीन रेशम आदि के वस्त्र आभूषण जिनमें गले का हार हाथ की चूड़ियां कंगन मांग टीका नथ और कर्णफूल आदि आते हैं का भी आयोजन करके रखना चाहिए ।
- तुझे अच्छी अच्छी क्रीम , साबुन चाहिये , नयी नयी बिन्दी , टिकुली ( मांग टीका ) चाहिये , मेरी पूरी तनख्वाह ( वेतन ) तो इसी में खर्च हो जाती है , दस दस के नोट तेरे लिये पाउडर लेने में ही साफ हो जाते हैं।
- अवध कॉलेज से पढ़ाई , ललित पोखरिया की थिअटर वर्कशॉप, रिऐलिटी शो भौजी नंबर वन, सेनुर मांग टीका भोजपुरी शो, दूरदर्शन के लिए नि:शब्द, कैरी और अब जोधा अकबर कर रहीं अंकिता काफी टाइम बाद लखनऊ आईं तो लखनऊ टाइम्स मसाला मिक्स के साथ शेयर की अपने दिल की बातें।